मुख्यमंत्री के सरगुज़ा दौरे को लेकर गंभीर मंत्री अमरजीत, लेकिन प्रशासन नहीं है गंभीर, सुबह-सुबह पहुंचे थे निरीक्षण पर, नहीं मिला कोई

अम्बिकापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से पांच दिवसीय सरगुज़ा संभाग प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज और सरगुज़ा ज़िले में अलग-अलग विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन के साथ आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के सरगुज़ा आगमन को लेकर ख़ुद खाद्य मंत्री तैयारियों का जायजा लेने निकले हुए है।

IMG 20201211 WA0021

मंत्री अमरजीत भगत अम्बिकापुर में मुख्यमंत्री के आमसभा के लिए निर्धारित स्थल पीजी कॉलेज ग्राउंड में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। जहां जिला प्रशासन नदारद रहा। 13 दिसंबर को पीजी कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम होना है। इसकी तैयारियों का जायजा लेने खाद्य मंत्री भगत सीधे रायपुर से अम्बिकापुर पहुंचे। सुबह 9:00 बजे निरीक्षण का समय निर्धारित था। बताया जा रहा है कि जिस समय खाद्य मंत्री निरीक्षण स्थल पर पहुंचे उस समय जिला प्रशासन का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। जबकि निरीक्षण का समय भी पहले से ही तय था। बावजूद इसके खाद्य मंत्री ने मौके पर तैयारियों का पूरा जायजा लिया।

IMG 20201211 WA0025

हालांकि जब पीजी कॉलेज में खाद्य मंत्री के आने की सूचना जिला प्रशासन को मिली। तो मौके पर अधिकारी उपस्थित होने लगे.. लेकिन तब तक खाद्य मंत्री का काफिला वहां से जा चुका था। इसके बाद खाद्य मंत्री सूरजपुर के जयनगर के धान खरीदी केंद्र पहुंचे। वहां उन्होंने धान खरीदी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और किसानों से बातचीत की।अधिकारियों को उपलब्ध सुविधाओं के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात सूरजपुर में मुख्यमंत्री की सभा स्थल के निरीक्षण के लिए पहुंचे। वहां आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद बैकुण्ठपुर की ओर काफिले को रवाना हुए।

IMG 20201211 WA0027