जमीन मामले में अखिलेश यादव गिरफ्तार….

[highlight color=”red”]दुर्ग “हितेश शर्मा”[/highlight]

जिम्मेदारी थी मरीजो को ठीक करने की…. डॉक्टर भी अच्छे थे …. इलाज भी अब तक अच्छा किया…  जिला अस्पताल में rmo की जिम्मेदारी भी सम्भाल रहे थे…  लेकिनएक  छोटी सी गलती ने उनको आज पुलिस के हत्थे चढ़ा दिया मामला 420 से जुड़ा है डॉक्टर साहब ने धोखा धडी की और पंहुच गए जेल ।

क्या है पूरा मामला आइये आपको बताते है दरअसल दुर्ग जिला अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञ अखिलेश यादव को आज आखिरकार दुर्ग कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया डॉ. अखिलेश यादव के खिलाफ तीन वर्ष पहले सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज था। इस मामले में पुलिस ने डॉ. अखिलेश यादव की पत्नी रीता यादव को भी आरोपी बनाया है। हालांकि उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी । अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी के नाम की जमीन को बेचने अनिल पांडेय से इकरारनामा किया था। डॉक्टर ने अपनी पत्नी की जगह इकरारनामा पर अन्य महिला को खड़ी कर फोटो व हस्ताक्षर करवाया था। तीन साल पहले इसकी शिकायत की गई थी।

मामले का खुलासा होने पर आरोपी डाक्टर की पत्नी अपने पति का ही पक्ष ले रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चिकित्सक जमीन बेचने के एवज में नौ लाख रुपए ले चुका है। रकम वापसी नहीं करने के कारण आरोपी को गिरफ्तार कर देर शाम न्यायालय में पेश कर दिया गया ।

जिला चिकित्सालय के ऑर्थो स्पेशलिस्ट व आरएमओ डॉ. अखिलेश यादव को सीटी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। डॉ. अखिलेश यादव के खिलाफ तीन वर्ष पहले सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज था। इस मामले में पुलिस ने डॉ. अखिलेश यादव की पत्नी रीता यादव को भी आरोपी बनाया है। हालांकि उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

[highlight color=”blue”]जमीन बेचने का मामला[/highlight]

जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी के नाम की जमीन को बेचने अनिल पांडेय से इकरारनामा किया था। डॉक्टर ने अपनी पत्नी की जगह इकरारनामा पर अन्य महिला को खड़ी कर फोटो व हस्ताक्षर करवाया था। तीन साल पहले इसकी शिकायत की गई थी।

[highlight color=”blue”]आरोपी का पक्ष लिया पत्नी ने[/highlight]

मामले का खुलासा होने पर आरोपी चिकित्सक की पत्नी अपने पति का ही पक्ष ले रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चिकित्सक जमीन बेचने के एवज में नौ लाख रुपए ले चुका है। रकम वापसी नहीं करने के कारण आरोपी को गिरफ्तार कर देर शाम न्यायालय में पेश किया जाएगा।