कोरोना वार्ड में भोजन गुणवत्ता की शिकायत के बाद… स्वास्थ्य मंत्री टीएस ख़ुद वही खाना खाकर करते हैं टेस्ट… कहा- भोजन और नाश्ता दोनों.?

अम्बिकापुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ों का उपचार करने के लिए स्पेशल कोविड-19 वार्ड बनाये गये हैं। जहां बीते दिन भोजन में गुणवत्ता की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को मिली थी।

जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रायपुर से अम्बिकापुर पहुंचते ही। मरीज़ों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन नाश्ता एवं भोजन अपने कार्यालय में मंगाकर खुद खाकर टेस्ट कर रहे हैं कि भोजन की गुणवत्ता सही है या नहीं!

उन्होंने बताया कि वर्तमान में दिया जा रहा भोजन एवं नाश्ता दोनों संतोषजनक है। इसके लिए उन्होंने कोविड-19 वार्ड में कार्य कर रहे सभी स्टाफ़ का धन्यवाद किया। साथ ही कहा मरीजों का ईलाज एवं उन्हें दी जा रही सुविधा बेहतर हो यह हम सब की जिम्मेदारी है और आप सब का सहयोग जरूरी है।