डॉक्टर रमन की सियासत से कोसो दूर..आयी एक ऐसी तस्वीर ..जो उन्हें बनाती है उनके स्वभाव के अनुरूप..पढ़िए पूरी खबर!..

जगदलपुर..प्रदेश में कभी सरकार का चेहरा रहे डॉक्टर रमन की आज राजनीति से कोसो दूर एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली है..डॉक्टर रमन सड़क किनारे ग्रामीण परिवेश की महिलाओं से सीता फल खरीदते दिखाई दे रहे है..

बता दे कि पार्षद पद से अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत कर डॉक्टर रमन प्रदेश के मुखिया के कुर्सी पर काबिज हुए थे..और बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने प्रदेश की बागडोर 15 वर्षो तक सम्हाली थी..इतना ही नही सीधे व सरल व्यक्तित्व के धनी डॉक्टर रमन को भाजपा के दिवंगत नेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में केंद्र सरकार में राज्यमंत्री बनने का गौरव भी प्राप्त हुआ था..तब डॉक्टर रमन राजनांदगांव संसदीय सीट से सांसद चुने गए थे..और उसी राजनांदगांव के विधानसभा सीट से विधायक रहते हुए वे राज्य के मुख्यमंत्री चुने गए थे..डॉक्टर रमन के पास जो ओहदा था..वह आम जनजीवन से दूर था..

वही आज डॉक्टर रमन कांकेर जिले के एनएच 30 पर बसे आतुरगाँव मे सड़क किनारे ग्रामीण परिवेश के महिलाओं से वार्तालाप करते देखे गए..इतना ही नही उन्होंने स्थानीय महिलाओं से सीताफल भी खरीदे..सीताफल दीपावली के पहले ही फलते है..और सीताफल के पेड़ प्रदेश में बहुतायात मात्रा में पाए जाते है..

Whatsapp Group
telegram group