69 कर्मचारी बर्खास्त : गलत तरीके से हुई थी भर्ती

बलरामपुर-रामानुजगंज

जिले में दो वर्ष पूर्व हुई तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों में अनियमितता की शिकायत के बाद हुइ्र्र जांच में आरोप सही  पाये जाने पर कलेक्टर ने जिले मेे पदस्थ 58 भृत्य तथा 11 तृतीय वर्ग कर्मचारियों की नियुक्ति निरस्त कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो वर्ष पूर्व बलरामपुर जिले में आदिवासी विकास विभाग में सहायक ग्र्रेड तीन तथा भृत्य के पदों पर नियुक्ति की गई थी। इन नियुक्तियों में अनियमितता के शिकायत पर जांच हेतु कमेटी का गठन किया गया था । जांच समिति द्वारा जांच के बाद मामला सही पाया गया । जांच समिति द्वारा चतुर्थ श्रेणी की भर्ती में अनियमितता तथा आरक्षण का रोस्टर पालन नहीं किये जाने की शिकायत सही पायी गई । चतुर्थ श्रेणी में 58 कर्मचारियों की भर्ती हुई थी ।  इसी प्रकार तृतीय श्रेणी के 11 पदों पर बिना विज्ञापन जारी किये ही भर्ती कर दी गई थी । भर्ती प्रक्रिया मे इस प्रकार की लापरवाही पर जांच कमेटी द्वारा नियुक्तियों को निरस्त करने की सिफारिस की गई थी ।  कलेक्टर ने कल आदेश जारी कर भर्ती को निरस्त कर 69 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी है।