बीके हरिप्रसाद और चरणदास महंत होंगे उपस्थित..

 

Random Image

अम्बिकापुर… सरगुजा में संभागीय किसान एवं आदिवासी सम्मेलन से कांग्रेस चुनाव अभियान का शंखनाद करने जा रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस परम्परागत आदिवासियों और किसानों को फिर से अपनी ओर जोड़ने का प्रयास करेगी। भूमि अधिग्रहण बिल की उपलब्धी और प्रदेष में किसानों की बदतर हालत उद्योगों के लिये जबरिया जमीन अधिग्रहण के मुद्दों की धार से कांग्रेस  प्रदे सरकार पर वार करेगी।
कला केन्द्र मैदान में कल तीन अक्टूबर को होने वाले किसान सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी बीके हरिप्रसाद, कांगे्रस प्रवक्ता भक्त चरणदास, प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष चरणदास महंत, विधानसभा में विपक्ष के नेता रविन्द्र चैबे, कांग्रेस के कार्यक्रम समन्वयक भुपेष बघेल, प्रदेष कांग्रेस उपाध्यक्ष टीएस सिंहदेव, पूर्व कृषि मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह, किसान कांग्रेस के प्रदेष अध्यक्ष दिग्विजय सिंह कृदत शामील होंगे। आज देर षाम से ही कांग्रेस के नेता अम्बिकापुर पहुंच कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। गुरूवार तीन अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे से कांग्रेस का किसान और आदिवासी सम्मेलन होना है। इसके पूर्व युवक कांग्रेसियों द्वारा मोटर सायकल रैली निकाली जायेगी। सम्मेलन में विधायक अमरजीत भगत, रामदेव राम सहित कांगे्रस के सभी विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद सभी अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।