विस नेता प्रतिपक्ष श्री सिंहदेव की बजट पर प्रतिक्रिया

T.S.SINGHDEV,MLA, AMBIKAPUR, नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ
T.S.SINGHDEV,MLA, AMBIKAPUR

नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने सरकार को धन्यवाद भी दिया

अम्बिकापुर

नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने कहा है कि जिस गम्भीरता के साथ प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में किसानों की स्थिति को लेकर चर्चा की जा रही है, उसे देखते हुए प्रदेश के बजट में किसानों को सरकार ने एक बार फिर से धोखा दिया है और अपने चुनावी घोषणा तक को भुल गई है ना तो किसानों के कर्ज माफ करने की बात बजट में है और ना ही बोनस देने की बात। जबकि सुखे, ओला वृष्टि सहित कई चिजों के कारण किसानों की स्थिति काफी खराब हुई है, किन्तु बड़े उद्योगपतियों के 5000 करोड़ रूपये माफ करने वाली सरकार किसानों की 4500 करोड़ माफ करने की स्थिती में नहीं है। प्रदेश के इस बजट से काफी निराशा हाथ लगी है। सरकार ने जो बजट पेश किया है उसमें 52000 करोड़ लोन तो सरकार केवल रोड और पुलिस व कर्मचारियोें के आवास बनाने के लिये ले रही है। ऐसी स्थिती में समझा जा सकता है कि प्रदेश की स्थिती कैसी है। कृषि विकास दर मात्र 0.47 प्रतिशत पर है जबकि औसत विकास दर 8 प्रतिशत के लक्ष्य की तुलना में 7.07 प्रतिशत रही है। जो सरकार की नाकामी की ओर साफ-साफ इशारा करती है। नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने कहा कि इस बजट से यह आशा थी कि किसानों और कामगारों को राहत देने वाला बजट होगा, बजट में कर्जमाफी तथा बोनस जैसे प्रावधान कर किसानों की स्थिति को सुधारने का प्रयास किया जायेगा, किन्तु ऐसा नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष नें की सराहना
वहीं अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के लिये मांग के अनुरूप कुछ कार्यों को बजट में जोड़ने को लेकर नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने सरकार को धन्यवाद भी दिया है, लेकिन इसे मांग के अनुरूप काफी कम बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में दरिमा हवाई पट्टी के उन्नयन हेतु 1.42 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वहीं कवलगीरी सरगांवा मार्ग पर रेड़ नदी पर पुल, केदमा से बिनिया मार्ग पर रेण नदी पर पुल, महेशपुर मोहनपुर मार्ग में रेण नदी पर, बिलासपुर से केशगवां मार्ग पर खरफरी पुल पर पुलिया निर्माण, अम्बिकापुर रिंग रोड में उन्नयन हेतु प्रावधान, लखनपुर में पुहपुटरा से चेदनई नदी पुल तक सड़क निर्माण, केशमा से बड़ेगांव तक सड़क व पुलिया निर्माण, सायर से केदमा मार्ग का उन्नयनीकरण, केदमा से बनकेसरा मार्ग , पेण्डरखी पहाड़कोरजा सायर मार्ग, जरहाडाड़ से मृगाडाड़ बकोई तक तथा पुहपुटरा से गणेशपुर पहुंच मार्ग हेतु बजट में प्रावधान किया गया है।