20 प्रतिशत से कम रिजल्ट आने पर दो प्राचार्यो को कमिश्नर ने किया निलंबित  

अम्बिकापुर

Random Image

 

सरगुजा संभाग के कमिश्नर टी.सी. महावर ने इस वर्ष हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2017 का परीक्षा परिणाम 20 प्रतिशत से कम आने पर सरगुजा जिले के 2 प्राचार्यो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनमें शासकीय हाई स्कूल ब्रम्हपारा की प्राचार्य आशा कुजूर और उदयपुर विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केदमा की व्याख्याता/ प्रभारी प्राचार्य कोमल सिंह धुर्वे को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण निलंबित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। निलंबन अवधि में श्रीमती कुजूर और कोमल सिंह धुर्वे का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अम्बिकापुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भŸा प्राप्त करने की पात्रता होगी। जिला शिक्षा अधिकारी से कहॉ गया है कि वे निलंबित किये गये श्रीमती आशा कुजूर एवं कोमल सिंह धुर्वे को निलंबन आदेश तत्काल तामिल कराना सुनिश्चित करें।