11 सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

सूरजपुर

 

सूरजपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री डा रमन सिंह जी को भारतीय जनता युवा मोर्चा सोशल मिडिया के जिला संयोजक शुभम अग्रवाल ने 11 सूत्रीय मांग और समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सोपा.. ज्ञापन में यह उलेख किया गया की  सीलफिलि के निकट ग्राम पंचायत पण्डोनगर में स्थित प्रथम राष्ट्रपति भवन को जीर्णोद्धार कर इसे प्रयटन स्थल बनाया जाए, इसके साथ पण्डोनगर के पण्डोसामज के लोगों को रहने हेतु जमीन की पट्टा और जाती निवास प्रमाण पत्र शीध्र प्रदान करने की मांग की । भाजयुमो के शुभम अग्रवाल में मुख्य मंत्री महोदय को इस बात से भी अवगत कराया की पण्डो विकास प्राधिकरण के अंतर्गत पंडोसामज के लोगो को शाशन की और से मुर्गी और बकरी तथा खाद्य विज देने का प्रावधान है लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण इस योजना का लाभ यंहा के पण्डो लोगो को नही मिल पता है , साथ ही पन्डोंनगर को शांसद आदर्श ग्राम बनाने की मांग मुख्य मंत्री महोदय से की ।

 

ज्ञापन में  सीलफिलि बाजार की आधुनिकीकरण और सौंदर्यकरण  की कार्य जल्द प्रारम्भ किये जाने के साथ,  ग्राम पंचायत कमलपुर में शाशन की और से खोले जाने वाले आई.टी आई कालेज और पेट्रोल पंप का का निरामन कार्य जल्द प्रारम्भ करने की मांग की .. इसके अलावा भाजयुमो के शुभम अग्रवाल ने मुख्यमंत्री महोदय से ग्राम पंचायय कमलपुर के स्वस्थ केंद्र को 24 घण्टे संचालित करने और यहाँ स्टाप क्वाटर और हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग की मांग की.. ज्ञापन में ,  सूरजपुर से सीलफली तक नेशलन हाइवे के सड़क निरामन कार्य को उच्छ स्तर का किये जानें कि माँग कि..इसके  साथ ही मुख्यमंत्री महोदय को इस बात से भी अवगत कराया गया की, दो वर्ष पूर्व शासकीय महाविद्यलय को कोयले के धूल से बचाने हेतु जिला प्रसासन के द्वारा महाविद्यालय के तीनो और से ग्रीन परदे लगाने की बात की गयी थी  परन्तु प्रसासन की लापरवाही के कारण अब तक यह कार्य नही किया जा सका है . इसके अलावा भाजयुमो के शुभम अग्रवाल में जिले के बंगाली समाज के सामाजिक और मांगलिक कार्यों हेतु मंगल भवन की भी मांग की…