अम्बिकापुर : सरगुज़ा रेंज आईजी आर०पी० साय के द्वारा नशा के विरूद्ध में चलाये जा रहे अभियान में एसपी टी०आर० कोशिमा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के दिशा निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र साय पैकरा के नेतृत्व में थाना गांधीनगर द्वारा किये जा रहे नशा की कार्यवाही के दौरान 13 जनवरी की रात मुखबीर से सूचना मिली कि जिला बैढन मध्यप्रदेश से स्वीफ्ट डीजायर सीजी14/सी/0698 में भारी मात्रा में अवैध अग्रेजी शराब लेकर बनारस रोड मुख्य मार्ग से होकर अम्बिकापुर कि ओर आ रहा है।
सूचना मिलने पर गांधीनगर थाना प्रभारी अनूप कुमार एक्का द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचना से अवगत कराते हुये तत्काल टीम बनाकर बनारस रोड चठिरमा बैरियर के पास नाकाबंदी किया गया। नाकेबंदी के दौरान स्वीफ्ट डीजायर सीजी14/सी/0698 को रोका गया। आरोपी जगरनाथ सिंह आo शिवनारायण सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी परसापानी चम्पझार थाना-पटना बैंकुठपुर जिला कोरिया वर्तमान पता विशुनपुर थाना गांधीनगर एवं एक अन्य आरोपी सुनिल कुजुर आ० फिदुल राम उम्र 28 वर्ष निवासी चन्दरपुर चौकी खडगावां थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर वर्तमान पता चांदनी व्युटी पार्लर गली सुभाषनगर थाना गांधीनगर।
दोनो उक्त कार में सवार होकर दूसरे राज्य मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर में अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री करने के लिए परिवहन कर बैढन से आ रहे थे। जिनके कब्जे से स्वीफ्ट डीजायर सफेद रंग की कार सीजी14/सी/0698 की डिक्की में तलाशी के दौरान 10 पेटी रॉयल स्टेज की प्रत्येक पेटी में 48 पाउवा कुल 480 बोतल पउवा कुल 85 लीटर 400 मिली ग्राम मिला। जिस पर केवल मध्यप्रदेश में बिकी योग्य लिखा है। जिसकी किमत लगभग 1 लाख 25 हजार रूपये है जिसे विधिवत जप्त किया गया।
आरोपी जगरनाथ सिंह एवं आरोपी सुनिल कुजुर से पूछताछ के दौरान अब तक सिंगरौली, बैढन मध्यप्रदेश से तीन से चार बार अवैध अग्रेजी शराब लाकर शहर में खपाने की बात को स्वीकार किये है एवं इससे पूर्व ट्रेन से भी जाकर मध्यप्रदेश कोतमा से अवैध अग्रेजी शराब शहर में लाकर खपाया है बताया।
उक्त आरोपीयो का तरिकाये वारदात किराये के रूम में अवैध अग्रेजी शराब को स्टाक कर धीरे-धीरे अपने रूम से ही बिक्री किया करते थे। उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय अम्बिकापुर पेश किया जाता है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार एक्का, स०उ०नि० विनय सिंह, प्र०आर० शत्रुघन सिंह, मनोज मालवीय, आरक्षक किशोर तिवारी, अमृत सिंह, सुयंश सिंह पैकरा, उमाशंकर साहू, सुरेश गुप्ता, सैनिक अनिल साहू सक्रिय रहे।