सड़क हादसे में बैकुण्ठपुर विधायक भैयालाल रजवाड़े घायल हुए ।

कोरबा
कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र के जटगा मोड के पास बैकुंठपुर से भाजपा विधायक भैयालाल राजवाडे सडक हादसे के शिकार हो गये । दरअसल कोरिया से रायपुर स्कारपियो वाहन से जा रहे बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाडे की वाहन कटघोर- बिलासपुर मार्ग में जटगा मोड के पास अचानक एक मोटर साइकिल सवार को बचाते हुये विधायक का डाईवर नियंत्रण खो बैठा और वाहन को नाले में उतार दिया..जिससे एक बडा हादसा टल गया । लेकिन इस घटना में विधायक सहित तीन लोग घायल हो गये । घटना की जानकारी लगते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुचकर उपचार के लिये कटघोरा के पीएचसी मे दाखिल कराया गया जहां से  प्रथमिक उपचार के बाद इलाज के लिये एन टी पी सी के विभागीय अस्पताल में  भर्ती कराया गया । डॉक्टरो के अनुसार विधायक को अंदुरुनी चोट आयी हैं ।