सड़क कटाव बना मुसीबत..हो सकती है बड़ी दुर्घटना…

घाट पेंडारी मोड़ पर सड़क का कटाव, जिम्मेदार विभाग के अधिकारी मौन

कभी भी हो सकती है बड़ी घटना, आखिर कौन लेगा जिम्मेदारी

सूरजपुर/प्रतापपुर

अम्बिकापुर-बनारस नेशनल हाईवे में डेंजर जोन कहे जाने वाले घाट पेंडारी के खतरनाक अंधामोड़ पर खाई की ओर से रोड का कटाव हो रहा है। जो काफी खतरनाक हो गया है। साईड वाल गिरने के बाद बारिश के पानी से मिट्टी के हुए कटाव से कभी भी भीषण दुर्घटना हो सकती है, पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यहां साईड वाल एवं कटाव रोकने शीघ्र उपाय किया जाना नितांत आवश्यक है। इस मार्ग पर नेशनल हाईवे होने के कारण छोटे-बड़े हजारों वाहनों का आना-जाना प्रतिदिन जारी रहता है।
उल्लेखनीय है कि इस मार्ग में घाट पेण्डारी दुर्घटनाओं के लिये मशहूर है। यहां के अंधा मोड़ सहित खतरनाक घाटी में आये दिन कोई न कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहता है। दुर्घटनाओं को कम करने शासन द्वारा खाई की ओर साईड वाल बनवाया गया, पर अंधा मोड़ में होने वाले खतरनाक दुर्घटनाओं के कारण साईडवाल भी खाई में जा चुकी है और अब खाई की ओर से तेजी से कटाव जारी है। यदि अचानक जोरदार बारिश होती है और एक साथ बड़ा कटाव हो जाता है तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। आखिर इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। आसपास के स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी देते हुये बताया कि मोड़ पर सड़क का क्षेत्र कम है जिससे यहां दुर्घटना की संभावना बढ़ते जा रही है। कभी भी भीषण दुर्घटना हो सकती है। विभागीय अधिकारी एवं प्रशासक को शीघ्र स्थल का निरीक्षण कर कटाव रोकने का उपाय एवं वाल निर्माण कराना चाहिये।