स्वामी चक्रपाणी महाराज के समर्थन में आये कम्बल बाबा… अखाड़ा परिषद् के फैसले का किया विरोध..!

अंबिकापुर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की तीसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज और श्री कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक और कांग्रेस के सदस्य आचार्य प्रमोद कृष्णम का नाम शामिल है।

वही इस कार्यवाही के खिलाफ छत्तीसगढ़ के कम्बल बाबा का बड़ा बयान आया है.. कम्बल बाबा स्वामी चक्रपाणी के समर्थन में है.. फर्जी बाबाओ की सूची में उनका नाम सुनते ही कम्बल बाबा ने स्वामी चक्रपाणी से फोन पर बात की और उन्हें कहा की छत्तीसगढ़ में वो और उनके भक्त आपके साथ है..

दरअसल इस मामले में बयान देते हुए कम्बल बाबा ने फटाफट न्यूज से खास बात चीत के दौरान बताया की वो भी हिन्दू वादी नेता है और हिंदुत्व का प्रचार करते है ठीक वैसे ही स्वामी चक्रपाणी भी विशुद्ध रूप से हिंदूवादी है इस लिए उन्होंने अखाड़ा परिषद् के फैसले का विरोध करते हुए स्वामी चक्रपाणी महाराज का समर्थन किया है..