कोरिया(चिरमरी) से रवि सावरे की रिपोर्ट
बी.पी.एल. हितग्राहीयों को विभिन्न व्यवसायों में निःशुल्क प्रशिक्षण
स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजनान्तर्गत स्टेप-अप कार्यक्रम के तहत शासन से आयेाजित कैरियर मड़ई मेला में प्राप्त आवेदनो से ठच्स् परिवार के हितग्राहियों के उनके रूचि अनुसार विभिन्न ट्रेड-
ICT101 – 90
ICT102 – 60
ICT205 – 30
ICT206 – 30
BAN101 – 30
BEA101 – 60
GAR105 – 80
Total – 410
हितग्राहियो का प्रशिक्षण शुभारंभ स्पोन्सर जिला शहरी विकास अभिकरण जिला कोरिया के परियोजना अधिकारी श्री मनोहर सिंह टेकाम द्वारा माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी श्री टेकाम जी द्वारा उपस्थित हितग्राहीयों को इस योजना के बारे में विस्तार से बताया गया एवं प्रशिक्षण के उपरांत किस प्रकार से स्वरोजगार से जुड़ सकते है इसके बारे में अवगत कराया गया। उन्होने कहा कि छात्रों को इस योजना का लाभ उठाना चाहीए। स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के माध्यम से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के छात्रों को सीधे स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला शहरी विकास अभिकरण कोरिया के ए.पी.ओ. श्री एम.सिंह द्वारा बताया गया कि इस योजना में हितग्राहियों को संबंधित व्यवसाय के अलावा स्पोकेन इंगलिश की पढ़ाई, वित्तीय साक्षरता एवं अन्य शासकीय योजनाओ की जानकारी टज्च् के माध्यम से दी जावेगी साथ ही उन्होने बताया कि टज्च् प्रशिक्षणार्थियों को 70ः प्लेसमेंट भी करेंगे। स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना कार्यक्रम के अंतर्गत कम्प्यूटर , टैली, कम्प्यूटर हार्डवेयर, कम्प्यूटर नेटवर्किंग, बैकिंग एकाउटिंग, सिलाई, ब्यूटी पार्लर एवं इलेक्ट्रिकल ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जाना है। कम्प्यूटेक सोसायटी के संचालक सुजीत बंदिश ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से ठच्स् परिवार के हितग्राहियों को रोजगार से जुड़ने का अवसर मिलेगा। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क होगा। इसके तहत 100 दिन या 400 घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर श्री गोविंद वर्मा, संस्था के प्रशिक्षक , हितग्राही एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।