सूरजपुर : लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धी 31 दिसम्बर तक हासिल करें – कलेक्टर

वार्षिक साख योजना वर्ष 2013-14 के क्रियान्वयन समीक्षा के दौरान कलेक्टर डॉ.एस.भारती दासन द्वारा लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्ध हासिल न करने वाले सहायक विकास विस्तार अधिकारी एवं सभी बैंकर्स को 31 दिसम्बर तक लक्ष्य हासिल करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।

जिला कार्यालय के सभाकक्ष में 19 दिसम्बर 2013 को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. एस.भारती दासन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ए.जी.एम. श्री चौकसे एवं लीड बैंक प्रबंधक श्री पी.पी. सिंह एवं सभी बैंको के मैनेजरजनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा सहायक विकास विस्तार अधिकारी गण उपस्थित थे। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. एस.भारती दासन द्वारा वार्षिक साख योजना वर्ष 2013-14 के क्रियान्वयन की समीक्षाशासकीय ऋण योजना की प्रगति एवं समीक्षा बिजनेस करसपोंडेंटबिजनेस फेसिलेटर द्वितीय समावेशन माडल पर समीक्षा की गई। उन्होंने इस दौरान कहा कि सभी बैंकों का आज की स्थिति में क्या-क्या बकाया वसूली की कार्यवाही की गई है। इसकी जानकारी बैठक के पूर्व रखने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि सभी बैंको के द्वारा विकासखण्ड स्तर पर शिक्षा एवं आवास ऋण आदि की जानकारी देकर ऋण स्वीकृत होने तक की कार्यवाही के लिए शिविर लगाने की कार्यवाही करंे।

कलेक्टर ने बैठक में सभी बैंकर्स को सभी ग्रामों के लोगों का खाता खोलने के लिए कार्यवाही करने की बात कही ताकि हितग्राहियों के लिए सामग्री वितरण तथा राशि सीधे खाते में हस्तांतरित हो सके। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धी हासिल नही करने पर 31 दिसम्बर तक विकास विस्तार अधिकारी को दौरा कर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया है तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ब्लाक अनुसार शिविर लगाने एवं कार्य योजना तैयार करें और कितने स्व सहायता समूह हैं एवं स्कूल में पढ़ने वालों बच्चों का खाता खुलवाने संबंधित निर्देश दिये गये। उन्होंने बैंक अधिकारियों को मनरेगा में कार्यरत मजदूरों का बैंको में खाता खुलवाना तथा बैंकर्स के माध्यम से भुगतान करने कहा। भटगांवप्रतापपुरविश्रामपुर एस.जी.एस.वाय के कितने समूह है। बैंको के अधिकारियों को कहा कि कितने प्रकरण तैयार किये गये हैशीघ्र प्रकरण तैयार कर हितग्राही को लाभान्वित करें। उन्होंने लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धता हासिल न करने वाले सहायक विकास विस्तार अधिकारियों को 31दिसम्बर तक लक्ष्य प्राप्त करने निर्देशित किया गया। ओड़गी विकासखण्ड के हितग्राहियों को लक्ष्य के अनुरूप लाभान्वित नही करने पर चेतावनी देते हुए कमजोर हितग्राहियों को लाभान्वित कर अगली बैठक में प्रकरण साथ लाने कहा गया। बैठक में आदिवासी वित्त एवं विकास निगमजिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के द्वारा बैंकों को प्रेषित प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली गई तथा सभी बैंकर्स को संबंधित प्रकरणों को स्वीकृत करने की कार्यवाही करने कहा गया।