सूबे में सरकार बदली…और जिले में पहली बार आ रहे CM भूपेश बघेल…तो क्या बदल जाएगा… राजनीतिक समीकरण?..

सूरजपुर..( दतिमा मोड़ से आयुष जायसवाल ) – 15 साल बाद सूबे की सरकार बदल गई है….और सूरजपुर जिले में पहली बार छतीसगढ के नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हो रहा है..जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री 17 अप्रैल बुधवार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से सरगुजा संसदीय क्षेत्र तीन स्थानों पर कांग्रेस प्रत्याशी खेलसाय सिंह के पक्ष में प्रचार करने पहुँचेंगे इस दौरान राज्य के मुखिया जिले के भैयाथान ब्लाक अंतर्गत ग्राम बतरा में शाम को चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे…

बता दे कि ग्राम बतरा भटगांव विधायक पारस नाथ राजवाड़े का गृह ग्राम है..इस दौरान सरगुजा राज परिवार के सदस्य व स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव , शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम सहित विधायक पारस नाथ राजवाड़े मौजूद रहेंगे…
इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कर चुके है दौरा.

ज्ञात हो कि भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में पहले भी भटगांव विधानसभा सहित जिले में दौरा कर चुके है..


सरगुजा संसदीय क्षेत्र में क्या बदल जाएगा राजनीतिक समीकरण ..

सरगुजा लोकसभा क्षेत्र भाजपा के पाले में है….वही विधानसभा चुनाव में जिले की तीनों सीट प्रतापपुर, प्रेमनगर, व भटगांव कांग्रेस की झोली में आ गई है….और कांग्रेस ने मौजूदा दौर में प्रेमनगर विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है.. जिससे भाजपा के लिए इस सीट पर जीत का झंडा लहराना उतना आसान नही होगा …इसी बीच जिले में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के आने से राजनीति समीकरण बदलने के आसार है..