अम्बिकापुर 31 दिसम्बर 2013
साक्षर भारत कार्यक्रम के त्वरित् क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकासखण्ड परियोजना अधिकारियों एवं कार्यक्रम समन्वयकों से लोक षिक्षा केन्द्रों के माॅनिटरींग की विस्तृत जानकारी ली गई। बैठक में जिला लोक षिक्षा केन्द्रों की स्थिती सामग्री उपलब्धता, प्रेरकों की नियमित उपस्थिति, नवसाक्षरों के षिक्षण कार्य की जानकारी के साथ-साथ लोक षिक्षा केन्द्रों के बेहतर रख-रखाव एवं क्रियान्वयन की चर्चा की गई।
बैठक में जिला परियोजना अधिकारी श्री के.पी. दीक्षित द्वारा लोक षिक्षा केन्द्रों के नियमित संचालन हेतु निर्देषित किया गया। उन्होंने कहा कि माॅनिटरींग के दौरान लोक षिक्षा केन्द्र बंद पाये जाने पर प्रेरका को कारण बताओ नोटिस जारी करें। यदि लगातार तीन माॅनीटरिंग में कोई केन्द्र बंद पाया जाता है, तो प्रेरक का चिन्हांकन समाप्त किया जाएगा। बैठक मंे ग्रामसभा का आयोजन कर नवीन प्रेरक चयन हेतु प्रस्ताव लिए जाने हेतु निर्देषित किया गया। साथ ही लोक षिक्षा केन्द्रों के बंद होने की जवाबदारी कार्यक्रम समन्वयकों एवं विकासखण्ड परियोजना अधिकारियों पर भी निरूपित की जाएगी। बैठक में चुनावी साक्षरता, मतदाता जागरूकता अभियान, रिजल्ट फ्रेम वर्क, प्रेरक मानदेय, षिक्षार्थी आंकलन प्रपत्र, वास्तविक भ्रमण, अग्रिम भ्रमण, समतुल्यता परीक्षा, राष्ट्रव्यापी परीक्षा महाभियान, नवाचार पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में सहायक परियोजना अधिकारी श्री गिरीष गुप्ता ने प्रेरकों के रिक्त पदों की समीक्षा की साथ ही साथ रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवष्यक कार्यवाही किये जाने हेतु आवष्यक जानकारी प्रदान की। महापरीक्षा अभियान में सफल षिक्षार्थियों के प्रमाण पत्र का वितरण माननीय जन प्रतिनिधियों के कर कमलों से 26 जनवरी तक वितरित करने हेतु कहा गया। आगामी जनवरी माह में युवा दिवस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं गणतंत्र दिवस प्रत्येक लोक षिक्षा केन्द्र में आयोजित किये जाने हेतु आवष्यक जानकारी दी गई।