साई नाम से अंधविश्वास परोसा गया : स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती

बिलासपुर

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती आज बिलासपुर पहुंचे और साईं विवाद मुद्दे समते आगामी धर्मसंसद के एजेंडे जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर पत्रकारों से बातचीत की । पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने आज फिर साईं मुद्दे पर अपना विचार रखते हुए कहा कि साईं के नाम पर जो अंधविश्वास परोसा गया है हम उसका विरोध करते है । स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि टीवी सीरियल के माध्यम से लोगों में अंधविश्वास फैलाकर और चमत्कार दिखाकर साईं को बढ़ावा दिया गया है जिससे सनातन धर्म  को प्रभावित किया जा रहा है । स्वरूपानंद सरस्वती ने स्पष्ट कर दिया कि आगामी धर्मसंसद अब मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आगामी 24,25 व 26 जनवरी को होगी जिसमें साईं मुद्दे के अलावा,महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय के रोकथाम और गंगा के संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी ।