संत यूजीन इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन

सरगुजा 

बतौली से निलय 

ग्राम बोदा में स्थित संत यूज इन इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन। खेल उत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोदा ग्राम पंचायत के सरपंच श्री सुरेश पैकरा उपस्थित थे,कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा मसाल जलाकर किया गया इसके बाद छात्रों द्वारा ईश्वर पर श्रद्धा अर्पित करते हुए प्रार्थना की गई,तत्पश्चात स्कूल के छात्रों के द्वारा नृत्य कर अतिथियों का स्वागत किया गया। छात्र छात्राओं के विभिन्न ग्रुप के द्वारा बड़े ही सुंदर ढंग से नृत्य प्रस्तुत की गई साथ ही छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रकार के पिरामिड बनाए गए स्कूल के बच्चों के द्वारा अपनी धरती माता की ममता को एक सुंदर नाच के द्वारा प्रस्तुत किया गया इसके बाद खेल प्रारंभ किया गया जिसमें मुख्य रुप से सौ मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ व 400 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया एवम स्कीपिंग दौड़ ,बोरा दौड़, जलेबी दौड़, गुब्बारा खेल, पानी भरने का खेल, ईंट दौड, धीमी साइकिल रेस जैसे आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़चढ़कर हर्ष के साथ भाग लिया शिक्षकगण व अभिभावक ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया खेल समाप्ति के बाद बच्चों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कार पाकर स्कूल में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली छात्रों के साथ-साथ अपने बच्चों को पुरस्कार मिलते हुए देख परिजनों के चेहरे पर भी खुशी झलक रही थी ।अतिथि के रुप में विद्यालय में पहुंचे बोदा ग्राम पंचायत के सरपंच ने कार्यक्रम के अंत में अपने उदबोधन के दौरान कहा कि बोदा जैसे ग्राम में जब से संत यूजीन इंग्लिश मीडियम स्कूल खुला है तब से इस क्षेत्र के अभिभावक को अपने बच्चों के पढ़ाई में हो रही परेशानी से निजात मिली है शहरों की तर्ज पर हमारे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई कर रहे हैं इस स्कूल के खुलने से ग्राम पंचायत से दूर रह कर अन्य शहरों के हास्टल में रह कर  पढ़ रहे बच्चों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं रही। शहर के जैसे हमारे ग्राम में भी पढ़ाई होने लगी है।सरपंच ने अपने भाषण के दौरान स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।अतिथियों का आभार प्रदर्शन प्रबंधक फादर शांता कुमार व स्कूल के प्राचार्य फादर जेम्स माइकल प्रभु ने किया।
इस दौरान वार्षिक खेल उत्सव के कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के उपसरपंच श्री ठाकुर फादर आरोग्य स्वामी, फादर अंथोनी, फादर सतीश, सिस्टर रीता व शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम लाल केरकेट्टा एवं सभी शिक्षक गण और अभिभावक गण उपस्थित रहे।