शिक्षक पंचायत संवर्ग को सातवाँ वेतनमान देने CM से की मांग

शिक्षक पंचायत संवर्ग के समस्याओं को जल्द निराकरण करने की मांग

शिक्षाकर्मियों ने की रमन सिंह से मुलाक़ात

 

अंबिकापुर
लोक सुराज अभियान के तहत जिले में पहुचें प्रदेश के मुखिया रमन सिंह से शिक्षाकर्मियों का प्रतिनिधि मण्डल छत्तीसगढ़ पंचायत/नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामन्त्री रंजय सिंह व सरगुजा के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा के नेतृत्व मुलाक़ात की । इस दौरान शिक्षाकर्मियों के विभिन्न समस्याओं को दूर करने की मांग रखी । रंजय सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री से मांग की  प्रदेश के शिक्षक पंचायत संवर्ग के लिए भी जल्द सातवां वेतनमान का लाभ मिले । साथ ही वेतन भुगतान समय पर हो इसके लिए कारगर कदम उठाये जाएँ ।

 

28 जनवरी को रायपुर में विभिन्न विभागाध्यक्ष के साथ संघ के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में जिन मांगो पर सहमति बनी थी उनका आदेश जल्द जारी करवाने का निवेदन किया। यह भी मांग किया गया कि कुछ जिलों में अभी भी पदोन्नति शेष है पदोन्नति जल्द करने तत्काल निर्देश जारी किये जाएँ ।जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र में कार्यरत शिक्षाकर्मियों के अंशदायी पेंशन योजना अंतर्गत सीपीएस राशि की कटौती अभी तक नही हुई है न ही वेतन भुगतान एडूपोर्टल के माध्यम से हो रहा है इस विसंगति को भी दूर करने की मांग की गई । साथ ही सरगुजा जिले में शिक्षक पंचायत संवर्ग के अन्य समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया गया । इससे पहले प्रतिनिधि मण्डल द्वारा प्रदेश के मुखिया का बूके भेंट कर स्वागत किया गया ।  इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह , अरविन्द सिंह , संजय अम्बष्ट , कमलेश सिंह, नाजिम खान , अजय मिश्रा , रणवीर सिंह चौहान , राकेश दुबे , सुबोध सिन्हा उपस्थित रहे।