वीडियो-योग दिवस हो गई जमकर किरकिरी.. जब आपस मे ही लड़ भिड़े 2 जनप्रतिनिधि…

कृष्णमोहन कुमार
महासमुंद – आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दो जनप्रतिनिधियों के बीच मंच पर ही जुबानी जंग छिड़ गई..बता दे की यह जुबानी जंग दो दिन पूर्व पुलिस की लाठीचार्ज के शिकार हुए महासमुन्द विधायक विमल चोपड़ा और पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर के बीच हुई है..बताया जा रहा है,की यह विवाद कार्यक्रम को लेकर हुआ..जिसका वीडियो भी शोसल साइटों पर वायरल हो रहा है..

दरसल योग दिवस के मौके पर महासमुन्द जिला प्रशासन ने स्थानीय हाई स्कूल मैदान में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया था,इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर जिले की बसना विधायक व राज्य की संसदीय सचिव रूप कुमारी चौधरी शामिल हुई थी,तथा उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिए महासमुन्द विधायक विमल चोपड़ा को स्थानीय प्रशासन ने चुना था…

इस योगा कार्यक्रम में पहले तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों ने योग किया..उसके बाद कार्यक्रम के समापन की कड़ी में पूर्व राज्यमंत्री और विधायक में नोक झोंक हो गई..

बता दे कि स्थानीय विधायक विमल चोपड़ा का आरोप है,की उन्हें उक्त कार्यक्रम में अध्यक्षता करने के सम्बंध में कोई जानकारी नही दी गई,जिसके बाद उन्हें कार्यक्रम में बतौर अध्यक्षता करते हुए मंच पर सम्बोन्धन के लिए बुलाया गया जिसका वे विरोध कर रहे थे…

वही पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर का कहना है की उन्होंने योग दिवस के कार्यक्रम योग से सम्बंधित बाते कहने विधायक को कह रहे थे,की विधायक भड़क गए..पूनम चंद्राकर का कहना था की योग दिवस के कार्यक्रम को राजनैतिक दृष्टि कोण से नही देखा जाना चाहिए…

देखे वीडियो…

बहरहाल विवाद का कारण जो भी हो लेकिन पुलिस लाठीचार्ज की घटना से चर्चा में आये छत्तीसगढ़ के एकमात्र निर्दलीय विधायक डॉक्टर विमल चोपड़ा एक बार फिर से चर्चा में आ गए है..तो वही इन दो नेताओ को लड़ता देख वहाँ मौजूद जनसमूह भी मूक दर्शक बन तमाशबीन बने रहे..