विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने किया कालेज का उद्घाटन

CHIRMIRI
CHIRMIRI

चिरमिरी

कम्पयूटर शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय से ऐसे संस्थान की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। जिसमें एक ही कैम्पस के अंदर छात्रा-छात्राओं को कम्पयूटर से संबंधित सभी विषयों की शिक्षा दी जा सके। यह कार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रोफेशनल एवं टेक्नोलाॅजी महाविद्यालय के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही।

इस अवसर पर विधायक निधि से आदर्श उ.मा. विद्यालय परिसर में निर्मित दो अतिरिक्त भवनों का अतिथियों के द्वारा उद्घाटन किया गया। इस दौरान नपानि महापौर डम्बरू बेहरा, श्रीमती सुनीता सिंह, श्रमिक नेता बजरंगी शाही उपस्थित रहे। श्री जायसवाल ने आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में चिरमिरी में अपार संभावनाए है। आज बड़ी संख्या में चिरमिरी से छात्र अन्य राज्यों व शहरों की ओर पढ़ाई के लिए पलायन कर रहे है। जिससे करोड़ो रूपए छात्रों की पढ़ाई के खर्च के रूप में चिरमिरी से बाहर चला जा रहा है। बीते एक दशक में चिरमिरी में शिक्षा का बुरा हाल रहा है। लेकिन अब ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की अच्छी व्यवस्था शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय मंे की जा रही है। आने वाले कुछ समय में अच्छे परिणाम दिखाई देंगे। अभिभावक भी अब अपने बच्चों को चिरमिरी में ही पढ़ाना पसंद करेंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रोफेशनल एवं टेक्नोलाॅजी महाविद्यालय चिरमिरी में एजुकेशन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। महापौर श्री बेहरा ने कहा कि संस्थापकों को बधाई देते हुए कहा कि हाईटेक शिक्षा के क्षेत्र में इस पहल से भविष्य में सकारात्मक परिणाम आयेंगे। कार्यक्रम का संचालन रामाराव व शिव कुमार त्रिपाठी के द्वारा आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में पार्षद, स्थानीय नागरिक सहित भाजपा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।