सूरजपुर ( आयुष जायसवाल ) – 15 वर्ष से विपक्ष में रहने के बाद आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है….और इसका बहुत हद तक श्रेय जाता है तो युवाओं को …ये वही युवा कांग्रेस के नेता है जिन्होंने जमीन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ी और आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर दौड़ गयी….फलस्वरूप आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस 68 शीट जीती है…चुकी जिले के तीनों शीट भटगांव , प्रेमनगर व प्रतापपुर में कांग्रेस की झोली में आ गई है…और विधानसभा में बेहतर प्रदर्शन के बाद …होने वाले लोक सभा चुनाव में भी आलाकमान के आदेश के बाद कमर कश लिया है इसी तारतम्य में आज युवा काँग्रेस सूरजपुर के जिलाध्यक्ष जफर हैदर के नेतृत्व में युवक कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक सर्किट हाउस सूरजपुर में आयोजित की गई ….जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ काँग्रेस के भी गणमान्य जन उपस्थित हुए …बैठक में युवक कांग्रेस की कार्यकारिणी बढ़ाने व युवक कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के विषय मे ढेर सारी चर्चाए हुई …साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी को सत्ता में लाने का संकल्प लिया गया…एवं लोकसभा चुनाव मे महाराज सरगुजा व पंचायत व स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव के नेतृत्व में सरगुजा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को विजय दिलाने के लिए पुरजोर संघर्ष करने का निर्णय किया गया… एवं आगामी चुनाव में युवक कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका होगी… बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष अश्विनी सिंह,शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय डोसी, मनोज डालमिया, कालीचरण अग्रवाल,जिला सचिव प्रदीप राजवाड़े, विनय मिश्रा, विष्णु कसेरा, जिला महासचिव अविनाश यादव, लवकेश गुर्जर, मो.इस्तियाक, राजेश जैन, शरद सिंह, भटगांव विधानसभा अध्यक्ष राहुल जायसवाल, शक्ति ठाकुर, परमेश्वर राजवाड़े, शान्तु डोसी, नैतिक अग्रवाल, अनुराग डालमिया, सूरज अवस्थी, आकाश साहू, राहुल सिंह, चन्द्रभान राजवाड़े, सतवंत सिंह, जाकेश राजवाड़े, पंकज साहू,सन्तोष गुप्ता, प्रयाग दास, रेहान हासमी, अफरोज अंसारी, कमलेश यादव, अख्तर खान, सोनू पांडेय,विवेक दुबे,जगन्नाथ सोनी, पूनम सिंह, कृष्णा चक्रवर्ती, मनोज साहू, विष्णु साहू, समीर सिंह, प्रेम राजवाड़े, संजीव गुप्ता, कामेश्वर राजवाड़े, चन्द्रदेव राजवाड़े, हरिनारायण, अर्जुन राम देवांगन, बुधराम राजवाड़े, राज राजवाड़े, शिव कुमार जायसवाल, कृष्ण पाल जायसवाल, मनोज कुमार, पंकज पैकरा, रामजतन देवांगन, रंगीला देवांगन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए…