- प्रषिक्षण के साथ नियोजन की भी हो बेहतर सुविधा – कलेक्टर
- कमजोर प्रदर्षन पर शासकीय आईटीआई एवं केन्द्रीय जेल के व्हीटीपी प्रभारी को कारण बताओ सूचना
- जिला कौषल विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक सम्पन्न
अम्बिकापुर कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री कौषल विकास योजना के तहत जिले में संचालित शासकीय तथा निजी व्यवसायिक प्रषिक्षण प्रदाता केन्द्रों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि सभी व्हीटीपी केन्द्र प्रषिक्षण के साथ ही साथ बेहतर नियोजन हेतु विभिन्न शासकीय एवं निजी पतिष्ठानों से सतत संपर्क बनाए रखें। उन्होंने कहा कि अगले लक्ष्य निर्धारण में नियोजन की स्थिति के आधार पर ट्रेडो का चयन किया जाएगा तथा उसी के अनुरूप व्हीटीपी केन्द्रों को वरीयता दी जाएगी। उन्होंने शासकीय व्हीटीपी केन्द्रों में लक्ष्य के अनुरूप कमजोर प्रदर्षन को गंभीरता से लेते हुए केन्द्रीय जेल एवं शासकीय आईटीआई के व्हीटीपी केन्द्र प्रभारी को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देष दिए।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने कहा कि सभी सभी व्हीटीपी केन्द्रों में बायोमेट्रिक अटेन्डेंस पूर्व में ही अनिवार्य किया जा चुका है। इसलिए बिना बायोमेट्रिक अटेन्डेंस के व्हीटीपी केन्द्रों का संचालन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी व्हीटीपी केन्द्र यह सुनिष्चित करें कि उनके पास अतिरिक्त बायोमेट्रिक मषीन उपलब्ध हो, ताकि खराब होने की स्थिति में तत्काल उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि दरिमा स्थित मत्स्य बीज प्रक्षेत्र में महिला समूहों तथा युवाओं को पंजीकृत कर अधिकाधिक संख्या में प्रषिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार हेतु तैयार करें। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग तथा पुलिस विभाग में प्रषिक्षण के बेहतर विकल्प हैं। इसलिए इन व्हीटीपी में प्रषिक्षण हेतु लक्ष्य को बढ़ाएं।
बैठक में बताया गया कि जिले में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को 830, वन विभाग को 730, पषु चिकित्सा सेवाएं को 500, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग को 1350, आईटीआई सरगुजा को 250, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर 954, केन्द्रीय जेल अधीक्षक 731, लाईव्हलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर 500, मत्स्य बीज प्रक्षेत्र दरिमा 100 तथा अन्य शासकीय विभागों को 520 कुल 6465 ट्रेडवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है वहीं निजी व्हीटीपी केन्द्रों को 2 हजार 477 ट्रेडो का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बैठक में छत्तीसगढ़़ राज्य कौषल विकास प्राधिकरण के प्रभारी डॉ. तनवीर अहमद, उप संचालक रोजगार एवं मार्गदर्षन केन्द्र एस.के. त्रिपाठी, उप संचालक उद्यान अजय कुषवाहा सहित अन्य अधिकारी तथा निजी व्हीटीपी केन्द्र संचालनकर्ता उपस्थित थे।