अम्बिकापुर.. प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पिछड़ा वर्ग को प्राप्त आरक्षण को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने की घोषणा के बाद पिछड़ा वर्ग के लोगो मे उत्साह का माहौल है..वही कल बतौली में रौनियार समाज के द्वारा इस सम्बंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते उनके नाम क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को ज्ञापन सौंपा ..
बता के मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के 72 वी वर्षगांठ के अवसर पर पिछड़ा वर्ग को सौगात दी थी..जिसके बाद कल क्षेत्र में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के प्रवास के दौरान रौनियार समाज के युवा इकाई के अध्यक्ष अजित गुप्ता के नेतृत्व में समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा..
वही खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने रौनियार समाज के युवाओं को आश्वस्त किया..की वे उनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुचायेंगे..
इस मौके पर समाज के वरिष्ठ नागरिक कैलाश गुप्ता, नवीन गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, अमन गुप्ता, प्रज्ञा गुप्ता समेत रौनियार समाज के युवा भारी संख्या में मौजूद थे..