श्री राम मंदिर से गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा
अम्बिकापुर
जोरदार अतिशबाजी के साथ गुरूवार की देर शाम नगर के पीजी काॅलेज मैदान में रावण ,मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया गया । इस दौरान रावण दहन देखने मैदान में लोगो का अपार जनसमूह उमड़ पडा था । राम लक्ष्मण के प्रतीक स्वरूप बच्चों ने अग्निबाड़ चलाकर रावण , मेघनाथ व कुंभेकर्ण की पुतले का दहन किया । उमंग और उल्लास के साथ असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक रावण का पुतला दहन कर लोगों ने एक दूसरे को बधाईयां दी ।
विजयादशमी पर्व पर सरगुजा सेवा समिति , नागरिक समिति एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले रावण दहन उत्सव को लेकर दोपहर बाद से ही शहर मे उल्लास का वातावरण था । दोपहर में श्री राम मंदिर से आयोजन समिति द्वारा बाजे गाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा का जगह -ज्रगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । शोभायात्रा शाम 6 बजे के लगभग पीजी काॅलेज मैदान पहुंची । शोभायात्रा के पहुंचने से पहले ही पीजी काॅलेज मैदान लोगो से पूरी तरह भर चुका था । मैदान मेेे उमडे़ जनसैलाब के बीच राम , लक्ष्मण और हनुमान को विशाल मंच पर लाया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद कमलभान सिंह ने लोेगो को विजयादशमी पर्व की बधाई देते हुए अपने अंदर छिपे रावण का दहन करने का आहवान किया । समारोह में विशिष्ट अतिथि विधायक अमरजीत भगत , महापौर डा. अजय तिर्की , हस्तकला में एवं शिल्प निगम के पूर्व अध्यक्ष मेजर अलिन सिंह , निगम के नेता प्रतिपक्ष सफी अहमद , नगररिय प्रशासन विभाग के संचालक डा. रोहित यादव , सरगुजा कमीशनर टीसी महावर , कलेक्टर ऋतु सैन , सरगुजा सेवा समिति की अध्यक्ष रजनी रविशंकर त्रिपाठी , नागरिक समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल , सहित राम चन्द्र स्वर्णकार , ललन प्रताप सिंह , आलाके दुबे , अखिलेश सोनी , विवेक दुबे , मुकेश तिवारी , शकुंतला पाण्डेय तथा समिति इससे जुडे पदाधिकारियों ने राम का राज तिलक किया । जागरण मंच के कलाकारों के द्वारा भजनों की प्रस्तुती की गई। लगभग 1 घंटे तक पीजी काॅलेज मैदान में भव्य अतिशबाजी की गई। लोगो की निगाह आसमान की ओर रंग बिरंगे पटाखों को देखने मे लगी थी । पीजी काॅलेज मैदान में रावण दहन कार्यक्रम सम्पन्न होते ही आस पास की सड़को पर घंटो जाम लगा रहा । उस मार्ग पर आवागमन जारी रखने पुलिस व यातायात के जवान मुस्तैदी से जुटे रहे । आयोजन व्यवस्था में पुलिस अधीक्षक आर.एस. नायक के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदब्रत सिरमौर , सीएसपी जितेन्द्र शुक्ला के साथ गांधीनगर , कोतवाली व यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के साथ आयोजन समिति सदस्य सक्रिय रहे । समारोह में आयोजन समिति द्वारा वरिष्ट नागरिक सम्मान से डा़़ समशुदोहा रामचन्द्र स्वर्णकार और वेदप्रकाश अग्रवाल को नवाजा गया ।