रायपुर 12 सितम्बर 2014
राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने काम्पिटेंट फाउंडेशन द्वारा मोहाली में आयोजित 12वें रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। राज्यपाल श्री टंडन ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्त जीवन का आधार है और रक्तदान से बड़ा परोपकार नहीं हो सकता है। आपके थोड़े से योगदान से किसी व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है और ऐसे शिविरों के माध्यम से संग्रहित रक्त से हजारों लोगों की जान बचायी जा सकती है। उन्होंने काम्पिटेंट फाउंडेशन द्वारा गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए किये जा रहे निःशुल्क दवाई वितरण, निःशुल्क ऑपरेशन एवं शिक्षा जैसे जनहितकारी कार्यों की सराहना की। काम्पिटेंट फाउंडेशन के चेयरमेन श्री संजय टंडन ने रक्तदाताओं को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यदि जनसामान्य स्वेच्छापूर्वक रक्तदान करेंगे तो देश में कभी खून की कमी नहीं रहेगी तथा कई लोगों के जीवन की रक्षा की जा सकेगी। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती बृजपाल टंडन, चंडीगढ़ की सांसद श्रीमती किरण खेर, स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़ के संचालक डॉ. योगेश चावला सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी काम्पिटेंट फाउंडेशन द्वारा 11 रक्तदान शिविर आयोजित किये जा चुके हैं, जिससे एकत्रित लगभग 3415 यूनिट रक्त का संग्रहण कर स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़ को प्रदान किया गया है।