मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर लामबंद हुए मोहल्लेवासी

भारी संख्या में महिलाओं नें एसपी से मिलकर सौंपा ज्ञापन

अम्बिकापुर

नगर के वार्ड क्रमांक 43 राजेन्द्र प्रसाद वार्ड दर्रीपारा में एक महिला द्वारा लंबे समय से ब्राउन शुगर व गांजा की बिक्री किये जाने को लेकर आज मोहल्ले की महिलाओ ने उस पर रोक लगाने व मादक पदार्थों की बिक्री कर माहल्ले के नाबालिग बच्चों एवं युवाओं को नशें का आदि बनाने वालों पर सक्त कार्यवाई की मांग की । नगर में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब ब्राउन शुगर व गांजा के खिलाफ पूरे मोहल्लेवासी एकजुट दिखाई दिये । मोहल्लेवासियों नंे एसपी आर एस नायक को बताया कि मोहल्ले में एक महिला द्वारा लंबे समय से गांजा व ब्राउन शुगर की बिक्री की जा रही है। इस कारण से मोहल्ले का वातावरण खराब हो रहा है। इस अवैध काम को अंजाम देने वाली महिला कई बार पकड़ी जा चुकी है। परन्तु कोई ठोस कार्यवाई नहीं होने पर वह तत्काल छूट कर पुनः मादक पदार्थो की बिक्री का सिलसिला चालु कर देती है।

ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक 44 व 43 वार्ड का अधिकांश हिस्सा दर्रीपारा के अंतर्गत आता है। यहां वर्षो से अवैध महुआ शराब बनाने का धंधा जोरो पर चलता आ रहा है ।अवैध शराब के अलावा कहीं कहीं गांजा बिक्री भी होती चली आ रही थी । अब इस मोहल्ले में ब्राउन शुंगर का नशा जोरो से पैर पसार रहा है। आज एसपी से शिकायत करने पहुंचे मोहल्लेवासियों ने बताया कि मोहल्ले मेे ंही शोभा कुशवाहा नामक महिला मादक पदार्थो की बिक्री कर रही है। इससे मोहल्ले के नाबालिग बच्चे व युवा नशे के आदि होते जा रहे है। इस कारण से मोहल्ले में चोरी व लूटपाट का डर हमेशा बना रहता है। ऐसे मादक पदार्थो की बिक्री करने वालोे के कारण मोहल्ले की युवा पीढ़ी अपने लक्ष्य से भटकते जा रही है। बड़ी सफाई से पुलिस की आंख में धूल झोंक कर इस अवैध धंधे का संचालन करने वाली महिला पकडी तो कई बार गयी परन्तु कुछ ही दिनों में वह वापस आकर फिर से उसी धंधे मे लिप्त हो गयी । एसपी को ज्ञापन सौंपते दौरान पार्षद नीतू शर्मां, पार्षद सीमा सोनी , यशोदा साहू , मनोरमा विश्वकर्मा , धर्मावति गुप्ता , शाीला पटेल , कलावति, लिलावती , उर्मिला , सुमित्रा , पूर्व पार्षद शैलु सोनी , बंटी शर्मा , विरेन्द्र सिंह बघेल , नवीन विश्वकर्मा , खिलेश्वर खन्ना , सूरज कुमार , अनिल तिवारी , सहित अन्य मौजूद थे ।

दो बच्चे जा चुके है जेल
मोहल्लेवासियो ने बताया कि मादक पदार्थ बिक्री करने वाली महिला द्वारा मोहल्ले के छोटे -छोटे बच्चों को प्रलोभन देकर ब्राउन शुगर की बिक्री कराई जा रही है। इससे बच्चों का भविष्य बिगड़ता देख अभिभावक भी परेशान है । इस चक्कर में दो बच्चे जेल भी जा चुके है।

आज ही होगी कार्यवाई
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आर एस नायक ने कहा कि पुलिस का काम अवैध धंघे करने वालों को पकड़ने का है। साक्ष्य के अभाव में आरोपी कोर्ट से बरी हो जाते है। आप लोगो की जो शिकायत है उस पर आज ही पुलिस द्वारा कार्यवाई की जायेगी ।