महाविद्यालय एनएसएस का सात दिवसीय शिविर संपन्न

 

उदयपुर (क्रान्ति रावत) शासकीय राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय उदयपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत समिति विकासखंड उदयपुर में दिनांक 28 11 2017 से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जनपद पंचायत अध्यक्ष राजनाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद हर्ष तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य उपस्थित अतिथियों के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

उद्घाटन पश्चात शिविर में उपस्थित छात्र छात्राओं को दिनचर्या के संबंध में जानकारी दी गई। प्रतिदिन प्रातः प्रभात फेरी योगा परियोजना कार्य बौद्धिक परिचर्चा राष्ट्रीय सेवा योजना खेल ग्राम संपर्क सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे शिविर के दूसरे दिन शिविर स्थल की साफ.सफाई विद्युत व्यवस्था भोजन व्यवस्था तथा परियोजना कार्य के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र के आसपास की सफाई  कबीर चबूतरा हैंड पंप सफाई सोख्ता गड्ढा निर्माण कराया गया इसी कड़ी में नया बस स्टैंड बीईओ ऑफिस सेंट्रल बैंक गुदरी बाजार की सफाई, जनपद पंचायत के गेट के सामने समतलीकरण किया गया प्राथमिक शाला परिसर स्थित हैंड पंप के पास स्नानागार बनाया गया एवं ग्राम पंचायत भवन से साइकिल रैली निकालकर सीताबेंगरा पर्यटन स्थल की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। साइकिल रैली को उदयपुर तहसीलदार सुधीर खलखो द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शिविर के दौरान एड्स जागरूकता रैली स्वच्छता रैली ओडीएफ हेतु रैली निकाला गया बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत सोशल मीडिया एवं साइबर अपराध मतदाता जागरूकता एवं महिला सशक्तिकरण स्वास्थ्य जागरूकता एवं व्यक्तित्व विकास तथा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी जैसे विभिन्न विषयों पर आमंत्रित अतिथि तथा वक्ताओं प्राध्यापक एवं अन्य लोगों द्वारा जानकारी दी गई ।

शिविर मूल्यांकन हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ एस एन पाण्डेय शिविर में उपस्थित हुए साथ में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर आर पी सिंह भी उपस्थित थे उन्होंने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना को छात्र छात्राओं के चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व विश्वास का सक्रिय कार्यक्रम बताया। शिविरार्थी छात्र.छात्रा मेहनत लगन एवं ईमानदारी के साथ सामुदायिक प्रयास कर समाज सेवा में अपनी महत्व भूमिका निभा सकते हैं तथा शिविर हेतु शुभकामनाएं एवं बधाई दिए। शिविर में योगा पश्चात सूर्य नमस्कार कराया गया योग प्रशिक्षक रविंद्र सिंह द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर प्रश्न मंच रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया समापन समारोह में मुख्य अतिथि रोहित सिंह टेकाम सरपंच संघ अध्यक्ष ग्राम पंचायत झिरमिटी सरपंच विजय एक्का, प्राचार्य आर एस सिंह बी बी राम, महाविद्यालय प्राध्यापक अब्दुल कैश पूर्णिमा सूर्यवंशी सुनील गुप्ता धुलेश्वर खांडेकर की उपस्थिति में संपन्न हुआ समारोह में छात्र.छात्राओं द्वारा कविता एवं साथी द्वारा करमा नृत्य ममता एवं साथी द्वारा करमा नृत्य सरोज एवं साथी द्वारा नाटक निशा एवं साथी द्वारा स्वागत गीत पूनम साथी द्वारा नाटक एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्र.छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत भजन गाना शायरी एवं अंधा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम के उद्बोधन की कड़ी में रोहित के काम द्वारा शिविर में किए गए कार्यों की सराहना की गई तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व विकास का प्रयोग शाला बताया जहां विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है साथी विभिन्न विधा के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया एवं सरपंच ग्राम पंचायत झिरमिटी द्वारा सभी स्वयंसेवक तथा कार्यक्रम अधिकारी को डायरी में भेंट कर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार भारती द्वारा किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापक गण प्रयोग शाला शिक्षक छात्र छात्रा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राएं बालक छात्रावास के छात्र तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।