कलेक्टर श्री अविनाश चम्पावत ने कहा है कि अधूरे व लंबित कार्यो को सभी क्रियान्वयन ऐजेन्सियां शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि चुनाव की आचार संहिता की वजह से निविदा आदि के जो कार्य रूके हुए थे, उन सभी कार्यो को शीघ्र पूरा कर लिया जाए। कलेक्टर श्री चम्पावत आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में परियोजना क्रियान्वयन समिति की बैठक के दौरान उपरोक्त बातें कही।
बैठक में कलेक्टर ने आदिवासी उपयोजना और विषेश केन्द्रीय सहायता मद से विभिन्न विभागों को प्राप्त राशि से स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टर ने विभागवार प्रगतिरत कार्यो की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय जरूरतों को देखते हुए परियोजना मद से जिले के बरोजगार युवकों के लिए अधिक से अधिक रोजगार मूलक प्रशिक्षण आयोजित करने को कहा ताकि वे इन कार्यो में पारंगत होकर रोजगार प्राप्त कर सके। श्री चम्पावत ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर आगामी वित्तीय वर्ष 2014-15 की कार्ययोजना बनाए ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके। कलेक्टर ने कहा कि कहा कि आगामी वर्ष की कार्ययोजना में विभिन्न विभागों के समन्वित कार्यो को एक कलस्टर में स्वीकृत करें ताकि लोगों को इसका भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने विकासखण्ड वार कलक्टर बनाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
बैठक में परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास श्री ए.के.गढ़ेवाल ने आदिवासी उपयोजना, अनुसूचित जाति विशेषांक योजना, विषेश केन्द्रीय सहायता और संविधान के अनुच्छेद 275 एक के तहत प्राप्त विभागवार राशि तथा स्वीकृत व प्रगतिरत कार्यो के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए विभागवार कार्ययोजना दिसंबर माह के अंत तक प्रस्तुत करने सभी क्रियान्वयन एजेन्सियों से कहा। बैठक में उप संचालक कृषि श्री आर.एस.राजपूत, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राजेन्द्र कश्यप सहित परियोजना क्रियान्वयन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।