जांजगीर चाम्पा संजय यादव- फर्जी तरीके से किसान के खाते से एक लाख 47 हजार जमा कर सहकारी बैंक के पूर्व प्रभारी शाखा प्रबंधक पर आहरण करने का आरोप लगा है। शिकायत कर्ता किसान को एक साल बाद पता चलने पर इसकी शिकायत जिला सहकारी बैंक के सीईओ से की गई है। किसान का आरोप है की उसके पास केवल 1.60 एकड़ भूमि है, तो उसके खाते में इतनी बडी रकम कहा से आई यह एक अहम सावल सामने आ रहा है। किसान ने पूर्व प्रभारी शाखा प्रबन्धक और कोरबी समिति पर फर्जी तरीके से मिलीभगत कर राशि आहरण करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत की है। मामला बलौदा सहकारी बैंक के ग्राम डोगरी गांव का है। मामले की जांच के रहे वर्तमान बलौदा सहकारी बैक शाखा प्रबंधक ने पूरे मामले की खुलासा करते हुए उच्च अधिकारी से इसकी जानकारी देने की बात कही है।