बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..लोकसभा चुनाव को लेकर अब निर्वाचन कार्य ने गति पकड़ लिया है..और मतदाता जागरूकता अभियान के साथ ही जिले के सरहदी क्षेत्रो में पुलिस और जिला प्रशासन की सयुंक्त टीमों यानि स्थैतिक टीम आपनी पैनी नजर बनाए हुए है..
वही बीती रात जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा ने जिले से सटे छत्तीसगढ़ -झारखंड सीमा पर स्थित जांच नाके का औचक निरीक्षण किया…
बता दे कि सरगुजा संसदीय क्षेत्र का बलरामपुर -रामानुजगंज जिला पड़ोसी प्रान्त झारखण्ड,उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश की सीमा से सटा हुआ है..और इस संसदीय सीट पर 23 अप्रैल को मतदान होना है..जिसके लिए तैयारियां जोरों पर है..यही नही निर्वाचन का समूचा अमला मतदान केंद्रों की रोड कनेक्टिविटी पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है..
इसके अलावा बीती रात जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा ने रामानुजगंज में जिले की झारखण्ड सीमा पर औचक निरीक्षण किया..और मौके पर मौजूद स्थैतिक टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए..इस दौरान एसडीएम रामानुजगंज शिवकुमार बैनर्जी मौजूद रहे…