बिलासपुर
जब भी देश में कोई प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति बनती है । तो भारतीय रेल की भूमिका अहम हो जाती है । बात दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ,बिलासपुर जोन की करें तो बिलासपुर जोन ने कश्मीर बाढ़ पीडि़तों के लिए दिल खोल कर मदद करने का मन बना लिया है । जोन ने सर्वसम्मति से एक निर्णय लिया है । जिसमें जोन के तकरीबन 45000 अधिकारी और कर्मचारी अपने एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजेंगे । जिसकी कटौती सितंबर माह के वेतन से की जाएगी ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ,बिलासपुर जोन की इस पहल से बाढ़ पीडि़तों के लिए जोन के 45 हजार कर्मचारी ,अधिकारी से तकरीबन 4 करोड़ रूपये मदद के रूप में भेजा जाएगा । वहीं बाढ़ पीडि़तों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए बिलासपुर जोन आने वाले समय में मुफ्त परिवहन की सुविधा भी देगा ।