बालकोनगर, 21 दिसंबर।
भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड में संचालित ‘उत्कृष्ट उत्पादन सम्मान योजना’ के अंतर्गत माह जून -2013 एवं पहली तिमाही के लिए पॉट रूम सेक्शन-5 की टीम विजेता घोषित की गई। टीम के सदस्यों को उनके परिवारजनों की उपस्थिति में बालको के एल्यूमिनियम ऑपरेशन प्रमुख श्री दीपक प्रसाद एवं पॉट लाइन के अधिकारियों ने पुरस्कार दिए।
‘‘उत्कृष्ट उत्पादन सम्मान योजना ’’ से सम्मानित पॉट रूम सेक्शन-5 के सदस्य हैं – पवन मधुकर पाटिल, रश्मि रंजन जेना, योगेश कुमार वर्मा, हेम किशोर, प्रकाश कुमार रात्रे, प्रमोद कुमार, अरूण कुमार पात्रे, आर.एस. पटेल, बी.एस. ठाकुर, रूपेश कुमार सिन्हा, भुवनेश्वर प्रसाद टंडन, व्ही.एस.आर. स्वाने, अनुभव राकेश, पी. सतीश कुमार, जितेंद्र द्विवेदी, आशीष शुक्ला, संतोष कुमार सिंह, ए.आर. साहू, राधेश्याम कुमार, भइया लाल, सुमन सौरभ, प्रकाश सोनी, मनोज कुमार मरावी, रेवा शंकर साहू, राजेंद्र कुमार निषाद, देवेंद्र कुमार राठौर, ए.एल. कंवर, एस.के. भुवाल, एस.एस. भारद्वाज, द्वारिका नाथ साहू, जितेंद्र कुमार, विमलेश कुमार साव, होरी लाल, दिनेश पटेल, उपेंद्र नाथ योगी, योगेश कुमार साहू, प्रकाश सिंह रघुवंशी, आई.पी. नामदेव, अजय कुमार साहू, केदार राम, ऋषि कुमार पटेल, एन.के. पांडेय, बी.के. सिंह, आर.एस. बर्मन, पी.एम. सविता, सुदामा राम साहू, प्रदीप कुमार सिंह, नवीन कुमार निर्मलकर, पीयूष कुमार, एस.के. यादव, काशी राम, चांद राम, ए.आर. खान, ए.आर. डहरिया, आर.एल. कंवर, बी.आर. राठौर, सी.डी. महंत, होरी लाल, आर.एन. साहू, प्रवीण कुमार शर्मा, सी.एल. तिवारी व घसिया राम। श्री प्रसाद, पॉट रूम प्रमुख श्री आर.के. सिंह, कार्बन प्रमुख श्री सेंथिल नाथ, मानव संसाधन प्रमुख (पावर एंड मेटल) श्री पी.सी. पांडा, मानव संसाधन प्रमुख (प्रोसेस) श्री एच.के. भाटिया, कास्ट हाउस प्रमुख श्री नितिन तिवारी, प्रबंधक श्री निकेत श्रीवास्तव और श्री रविश शर्मा ने कर्मचारियों को पुरस्कार वितरित किए।
श्री प्रसाद ने लगातार तीसरी बार उत्कृष्ट उत्पादन सम्मान प्राप्त कर रहे पॉट रूम सेक्शन – 5 की टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि टीम भावना और एकजुटता से ही संभव है। जिस टीम में सदस्य प्रत्येक कार्य को अपना कार्य समझकर प्रदर्शन करते हैं वह टीम उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर होती है। उन्होंने सेक्शन- 5 टीम के सदस्यों का आह्वान किया कि वे दूसरे सेक्शन में जाकर साथी कर्मचारियों के साथ अपने अनुभव बांटे। इससे दूसरे सेक्शन को अपने लक्ष्य पाने में मदद मिलेगी।
श्री सेंथिल नाथ, श्री पांडा, श्री भाटिया, श्री श्रीवास्तव और श्री रवीश कुमार ने कहा कि पॉट रूम में सेक्शन-5 आदर्श बन गया है। इस सेक्शन ने बेहतरीन कार्य शैली और उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। अधिकारियों ने सेक्शन के सदस्यों से कहा कि वे अपने जज्बे को बनाए रखें।