बंद हो चुके बाल श्रमिक आश्रम के कर्मचारियो ने नेता प्रतिपक्ष से की मुलाकात

अम्बिकापुर

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने अपने निवास तपस्या में आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी तथा उसके निराकरण के लिये आवष्यक पहल करने का भरोसा दिया। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव से मिलने पहुंचा बाल श्रमिक आश्रम में कार्य करने वाले कर्मियों ने बताया कि सन् 1996 से लगातार वे इसमें कार्य कर रहे हैं किन्तु वर्तमान यह बताकर की इस योजना को केन्द्र सरकार ने बंद कर दिया कह कर नौकरी से पृथक किया जा रहा है, प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि पिछले 18 वर्षों से इस विभाग में कार्यरत हजारों लोगों के भविष्य अंधकारमय हो जायेगा। 18 वर्षों में लोगों ऐसी उम्र के पड़ाव में पहुंच चुके हैं जहां से दूसरी नौकरी संभव नहीं है, ऐसे में यदि षिक्षा विभाग में ही सबकी योग्यता के आधार पर सभी को कार्य दे दिया जाये तो वे करेंगे। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने मामले को गम्भीर बताते हुए इस में आवष्यक कार्यवाही करने का भरोसा देते हुए मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर बाल श्रमिक परियोजना से पृथक हो रहे समस्त कर्मियों को षिक्षा विभाग अन्यथा दूसरे किसी विभाग में अर्हता के हिसाब से पद देकर नौकरी से पृथक नहीं करने की मांग कि है। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने मानवता के आधार पर रोजी-रोटी छिनने के कगार पर पहुंच चुके समस्त कर्मियों को तत्काल राहत देने की मांग की है।
वहीं दूसरी ओर छात्रावास, आश्रम व स्कूलों में दैनिक वेतन पर कार्यरत कर्मचारियों ने नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव से मुलाकात कर बताया कि विभाग के द्वारा इन पदों पर नियमित भर्ती हेतु आवष्यक पहल की गई है तथा इसकी जानकारी भी मंत्रालय द्वारा मंगाया गयाा है, किन्तु स्थानीय स्तर पर कर्मचारियों द्वारा लापरवाही के कारण ऐसे कर्मचारियों की जानकारी भेजी नहीं गई है और सभी केवल बिना किसी भर्ती दस्तावेज के काफी लम्बे समय से विभिन्न आश्रमों, स्कूलों व छात्रावासों में कार्यरत हैं। अतः दैनिक कर्मचारियों ने उन्हें नियमित करने की मांग की। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने विभागीय मंत्री केदार कष्यप जी से दूरभाष पर चर्चा कर इसे गम्भीरता पूर्वक ध्यान देने का निवेदन किया है ताकि भविष्य में लोगों से उनका रोजगार का साधन न छिन सके। वहीं कई अन्य मामले को लेकर काफी संख्या में आमजनों ने नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव से मुलाकात कर अपनी समस्याओं की जानकारी दी।