पड़ोस में नहीं मिली सफलता…तो पडोसी ने दी ख़ुशख़बरी.. इस जिला पंचायत में भाजपा ने लहराया परचम.. 14 में से 12 सीट पर कब्ज़ा

बलरामपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पड़ोसी जिला सूरजपुर में भाजपा के हाथ मायूसी लगी. यहां 15 में से 9 सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने कब्जा कर लिया. लेकिन बलरामपुर से भाजपा के लिए खुशखबरी है. यहां भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने जिला पंचायत के आधे से ज्यादा सीट पर जीत दर्ज की है.

दरअसल बलरामपुर जिला पंचायत के 14 सीटों में से 12 सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्यशियों ने कब्जा कर लिया है. वहीं सिर्फ दो सीट ही कांग्रेस के पाले में आए. इस जीत के बाद भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर है.

ग़ौरतलब है कि इस बार राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम की पत्नी पुष्पा नेताम और बेटी निशा नेताम भी चुनावी मैदान में उतरे थे..और रामविचार नेताम ने भी चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी और जनता के बीच पहुंचकर धुआंधार प्रचार किया था.. और अपने प्रत्याशियों और समर्थकों को कुशल मार्गदर्शन दिया. जिसकी बदौलत भाजपा ने जिला पंचायत चुनाव में आधे से ज्यादा सीट पर कब्ज़ा कर लिया.