पुलिस लाईन स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव सम्पन्न

अम्बिकापुर

 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन अम्बिकापुर में नव प्रवेषित बच्चों का शाला प्रवेषोत्सव में स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बच्चों को अपने जीवन में लक्ष्य बनाकर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होने बताया कि किषोरावस्था ही जीवन की दषा एवं दिशा तय करती है। उन्होने बच्चों से अच्छे और बुरे की पहचान करते हुए अपने जीवन की दिषा तय करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उपस्थित डाईट के सहायक प्राध्यापक यू.एस. मिश्रा ने बच्चों को शाला में आने के चार उद्देष्य ज्ञान, कौषल, दृष्टिकोण एवं व्यवहार में परिवर्तन के विषय में विस्तारपूर्वक बताया।

 

इस अवसर पर कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाष डालते हुए संस्था के प्राचार्य श्री आर.एन. द्विवेदी ने शासन द्वारा विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा उनका बच्चों के शैक्षणिक विकास पर पड़ने वाले सकारात्मक प्र्रभाव का उल्लेख किया। विद्यार्थियों को शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का निरंतर लाभ प्राप्त हो रहा है। विद्यालय के परीक्षा परिणाम में भी अनवरत सुधार दृष्टिगत हो रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत में माँ सरस्वती के छायाचित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद, हरमिन्दर सिंह ’’टिन्नी’’, श्रीमती शकुन्तला पाण्डेय, शाला प्रबंधक एवं विकास समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक व्याख्याता विकास जोशी एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकायें तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।