निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में कलेक्टर ने ली

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.दयानंद ने भारत निर्वाचन आयोग के अनुपालन में निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि एक जनवरी 2014 के कार्यक्रम के संबंध में राजनीतिक दलों एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आरडी दीवान,अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसलीदार व अतिरिक्त तहसीलदार एवं राजनीतिक दलों से श्री शिव अग्रवालश्री शिवशंकर वर्मागणेश साहू एवं मोहम्मद अजहर खान विशेष रूप से उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त अर्हता तिथि 1 जनवरी 2014 के संबंध में है। इस कार्यक्रम के तहत 1जनवरी 2014 की तिथी में जो 18 वर्ष पूरा कर लिया गया हो उनका विशेष रूप से मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 16 दिसम्बर 2013 की तिथि तय है। नाम परिवर्धन संशोधन एवं विलोपन के लिए दावा आपत्ति के लिए समय 16 से 31 दिसम्बर2013 निर्धारित की गई है। राजनीतिक दलों एवं बीएलए के लिए विशेष अभियान 25 दिसम्बर की तिथि निर्धारित है। अंतिम प्रकाशन 21 जनवरी 2014निर्धारित है।