नारायणपुर : सुशासन दिवस पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन : आमजनता 26 दिसम्बर तक कर सकते है अवलोकन


25 दिसम्बर 2013,

 नारायणपुर

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते मंगलवार को जिला मुख्यालय नारायणपुर स्थित सामुदायिक भवन में जनसंपर्क विभाग द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी के जीवनवृत पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगायी गयी है। इस महत्वपूर्ण फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने किया है। उक्त फोटो प्रदर्शनी में देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन पर आधारित दुर्लभ छायाचित्रों का समावेश किया गया है। जिसके तहत् पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी जी के शुरूआती जीवनयुवावस्थासार्वजनिक जीवन सहित प्रधानमंत्रित्वकाल एवं छत्तीसगढ़ प्रवास को तस्वीरों के माध्यम से रेखांकित किया गया है। इसके साथ ही कवि ह्दय व्यक्तित्व के धनी श्री वाजपेयी की कविताओं को भी कविता-पोस्टर के जरिये दर्शाया गया है। उक्त फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन जनसामान्य द्वारा शाम 6 बजे तक किया जा रहा है। यह छायाचित्र प्रदर्शनी 26 दिसम्बर को शाम 6 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी। आम जनता उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन निर्धारित तिथि एवं समय तक कर सकते हैं। फोटो प्रदर्शनी स्थल पर राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों पर आधारित पेम्पलेटब्रोसर इत्यादि प्रचार सामग्री जनसाधारण को वितरित किया जा रहा है।