कवर्धा नगरपालिका के कार्यो में चुस्ती लाने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी गोपाल राव रणसिंह ने समस्त शाखा प्रमुखों एवं कर्मचारियों की आवश्क बैठक ली। सर्वप्रथम विकास विभाग से जुड़े कार्यो की समीक्षा की एवं सहायक अभियंता एवं उप अभियंता को निर्देश दिए कि समस्त कार्य समय सीमा में एवं गुणवत्तापूर्वक करने प्रतिदिन स्थल पर ही मानिटरिंग करें। स्वीमिंग पुल, आईएचएसडीपी के कार्यांे पर विलंब होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ठेकेदारों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा में स्वास्थ्य अमले के कार्यों पर अप्रसंन्नता व्यक्त करते हुए पूरे नगर की सफाई व्यवस्था दुरूस्थ किया जाए। प्रतिदिन डम्पिंग प्वाइंट, डस्टबीन से कचरा उठाने, प्रत्येक सड़को पर सफाई एवं चौक-चौराहों, डिवाइडरों की सफाई के लिए सफाई कर्मियों से पूरे कार्यघंटे तक सुपरवाईजरो के माध्यम से कार्य कराएं जाए। नालियों की सफाई,दवाई छिड़काव, बस स्टैण्ड की प्रतिदिन तीन बार सफाई एवं नवीन बाजार की सफाई की जाएं।
नगरपालिका के वित्तीय व्यवस्था के संबंध में राजस्व अमले के आला प्रभारियों को करो की वसूली, दुकान किराया एवं प्रीमियम, ठेके की राशि वसूली के लिए तत्काल नोटिस एवं बिल जारी की जाएं। बकाया जल शुल्क की वसूली के लिए मुनादी एवं नोटिस जारी कर नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।