देश की दूसरी डिजिटल पंचायत बनाने वाले युवा सरपंच संजय सिंह नहीं रहे…

अंबिकापुर प्रदेश के सबसे पहले डिजिटल गाँव सिलफिली के सरपंच संजय सिंह नेटी का आज शाम निधन हो गया.. दरसल 6 दिसंबर को गांव में ही वो सड़क किनारे सडक से काफी अन्दर खड़े थे और तभी एक मालवाहक वाहन ने उन्हें ठोकर मार कर घायल कर दिया था.. जिसके बाद उनका इलाज अंबिकापुर के होलीक्रास अपस्ताल में किया जा रहा था.. जानकरी के अनुसार उनकी पेट की आंतो में संक्रमण हो गया था जिससे आपरेशन के बाद भी चिकित्सक उन्हें नहीं बचा सकें..

गौरतलब है की सूरजपुर जिले की सिलफिली ग्राम पंचायत के युवा सरपंच संजय नेटी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है.. क्योकी संजय गाँव के विकास पुरुष थे.. उनके रहते सिलफिली गाँव ने ऐसा काम किया जो प्रदेश ही नहीं देश के किसी गाँव में दूसरी बार हुआ था.. गाँव के युवाओ ने उनके प्रोत्साहन से इस गाँव को फ्री वाई-फाई युक्त बना दिया था.. जिस वजह से गाँव ने पूरे देश में ख्याति पाई थी..इतना ही नहीं क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज से लेकर कई अन्य बड़ी सुविधाओं के लिए शासन से हमेशा प्रयासरत रहे संजय सिंह की छवी काफी लोकप्रिय बन चुकी थी.. अपने जिले में ही नहीं बल्की पूरे देश व प्रदेश के सरपंचो के लिए संजय एक आइडल बन चुके थे.. लेकिन असमय उनकी मौत से पूरा क्षेत्र सकते में है..