दुष्कर्म पीडित किशोरी ने एसपी से लगाई गुहार : लखनपुर थाने मे नही लिखी गई रिपोर्ट

अम्बिकापुर 

आदिवासी बाहुल्य सरगुजा जिले मे नाबालिग के साथ दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है,, जिसमे गांव के ही एक युवक ने पहले 14 वर्षीय किशोरी का अपहरण किया,, और फिर आरोपी ने किशोरी के साथ कई बार बलात्कार किया। लेकिन मामले की शिकायत करने लखनपुर थाना पंहुची किशोरी का आरोप है कि थाने मे शिकायत दर्ज करने की जगह एक पुलिस अधिकारी ने उसके साथ अभद्रता की है,,

जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के बेलदगी गांव की 14 वर्षीय किशोरी का,, गांव के ही 24 वर्षीय युवक तेजू केवट पहले बहला फुसला कर अपहरण किया,, और इस दौरान उसने किशोरी के साथ कई बार दुष्कर्म भी किया। लेकिन इसी बीच मौका पाकर किशोरी आरोपी तेजू के चंगुल से भाग कर अपने परिजनो के पास पंहुची,, और अपनी आप बीती परिजनो को बताई , और फिर जब बीते 3 अप्रैल को किशोरी परिजनो के साथ मामले की शिकायत करने क्षेत्र के लखनपुर थाना पंहुची,, तो दुष्कर्म और अपहरण की रिपोर्ट लिखने की बजाय वंहा मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने उसको बेईज्जत कर थाने से भगा दिया था।

पीडित किशोरी के आरोप की माने तो शिकायत लिखवाने पंहुचने के दौरान थाना मे पदस्थ अतिरिक्त थाना प्रभारी आर.डी,सिंह ने उसके साथ गाली गलौच के साथ उसको और पूरे परिवार को अंदर कर देने की धमकी भी दी। जिसके बाद अब न्याय की गुहार लगाने किशोरी और उसके परिजनो ने पुलिस अधीक्षक राधे श्याम नायक के कार्यालय मे माथा टेंका है,, और एसपी साहब ने भी उन्हे मात्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

सरगुजा की लखनपुर पुलिस पहले भी अपने ऐसे ही कारनामो के लिए चर्चा का केन्द्र बनी रही है,, लेकिन मौजूदा मामला एक किशोरी की अस्मत से जुडा है,, लिहाजा इस संवेदनशील मामले मे सुप्रीम कोर्ट के निर्देशो को दरकिनार करते हुए ,, लखनपुर पुलिस ने तो दुष्कर्म के आरोपी को मामले से ही दरकिनार कर दिया है,, और खुलेआम घूम रहा आरोपी महिलाओ की सुरक्षा को मुंह चिढा रहा है। बहरहाल देखना है कि एसपी के आ·ासन के बाद क्या आरोपी पर कार्यवाही होती है