बिलासपुर इलाहाबाद से बिलासपुर की ओर आ रही स्लीपर बस आज सुबह पलट गई,जिसमें सवार 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई,वही 35 घायलों को इलाज के लिए कोटा,रतनपुर व सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यह सड़क दुर्घटना आज अल सुबह पेंड्रा से केंदा के बीच बंजारी घाट में हुई ,जब बस में सवार अधिकांश यात्री नींद की आगोश में थी,प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक ने बस से अपना नियंत्रण को दिया और बस घाट में ही सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई,घटना की सूचना मिलते ही बेलगहना चौकी व कोटा थाना पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हुए ,तथा मौके पर पहुँच कर लोगो की मदद से बस में फंसे यात्रियों को घण्टो भर की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया,जिन्हें संजीवनी 108 और अन्य वाहनों से अस्पताल पहुँचाया गया।
वही बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने बताया कि आज भोर में बिलासपुर से इलाहाबाद के बीच परिचालन करने वाली सिंह ट्रेवहल्स की यात्री बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई है,और मृतकों की शिनाख्ती काम पुलिस कर है,पुलिस ने बस चालक के विरुद्ध मामला पंजीबध्द कर लिया है।