टेंट उखाड़ने के बाद खुले आसमान के नीचे छतरी लगाकर बैठे शिक्षाकर्मी…

@Nilaytripathi
अम्बिकापुर प्रशासन द्वारा शिक्षाकर्मियों के धरना स्थल का पंडाल जबरन उखाड़ देने के बाद भी अपनी संविलयन एवं क्रमोन्नति सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हड़ताली शिक्षाकर्मियों का उत्साह मे कोई कमी नही आई आज हड़ताल के 7 वें दिन खुले आसमान के नीचे प्रशासन के कार्यवाही के विरोध मे छाता लेकर विकासखण्ड के पंचायत शिक्षकों ने हड़ताल जारी रखते हुए शासन को संदेश दिया की वे अपनी मांगों को लेकर अडिग है और किसी भी सूरत में कमजोर नही हो सकते । जहां एक ओर प्रशासन हड़ताल कमजोर करने के लिए लगातार निलम्बन और बर्खास्तगी के लिए सो काज नोटिस जारी कर हड़ताल समाप्त करने की धमकी दे रही है वहीं दूसरी ओर शिक्षाकर्मी दोगुने उत्साह से प्रशासन की इस तुगलकी फरमान के आदेश की प्रति की होली जला रहे हैं । इसी क्रम मे बतौली के बाद सीतापुर के शिक्षाकर्मियों ने भी कल बर्खास्तगी आदेश की प्रति जलाई ।
शिक्षाकर्मियों को उनकी मांगों के समर्थन मे लगातार जनप्रतिनिधियों का साथ भी प्राप्त हो रहा है । सीतापुर विधायक अमरजीत भगत के साथ साथ लुण्ड्रा विधायक चिंतामणि महराज ने जहां अपना लिखित समर्थन शिक्षाकर्मियों के पंडाल मे जाकर सौंपा । इसी क्रम में उदयपुर विकासखण्ड  में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय अध्यक्ष जयनाथ सिंह केराम एवं कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सरगुजा जीतन सिंह उईके ने लिखित समर्थन पत्र धरना स्थल पर उपस्थित होकर प्रदान किया । लुण्ड्रा मे जनपद सदस्य श्रीमती आभा सिंह ठाकुर क्षेत्र क्र 8 एवं श्रीमती बिनुमति क्षेत्र क्र 8 का लिखित समर्थन पत्र प्राप्त हुआ । लखनपुर मे कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंहदेव एवं ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता ने उपस्थित होकर हड़ताल को  अपना समर्थन दिया । साथ ही अम्बिकापुर मे वरिष्ठ अधिवक्ता जे पी श्रीवास्तव व संजय अम्बष्ट जी ने धरना स्थल पर उपस्थित होकर अपना समर्थन दिया । रविवार को हड़ताल के 7वें दिन प्रांतीय निकाय के निर्देशानुसार सभी विकासखण्डों मे *संविधान दिवस* के अवसर पर बुद्धिजीवियों/कानूनविदों/शिक्षाविदों को मंच पर आमंत्रित कर परिचर्चा का आयोजन कर अपनी मांगों को संवैधानिक मान्यता दिलाने का प्रयास किया गया । भारतीय संविधान के संदर्भ में उक्त विषयों को जनता के बीच रखा गया और अपनी मांगों के समर्थन मे जनता का सहयोग मांगा गया ।