ठेकेदार से लूट की वारदात निकली झूठी … आपसी लेन देन को लेकर हुआ था विवाद

  • कुण्डला-वसुन्धरा सिटी में दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर ठेकेदार से कथित लूट का मामला 
  • घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी ने पुलिस के समक्ष किया सम्पर्ण

अंबिकापुर

अम्बिकापुर के कुण्डला सिटी में हुई कथित लूट की घटना के बारे मे जैसा कयास लगाया जा रहा था.. घटना के खुलासे के बाद घटना वैसी ही निकली… घटना ठेकेदार और पेटी कांट्रेक्टर के बीच आपसी लेन देन के कारण हुई थी,,, इस दौरान आरोपी ने ठेकेदार से जो ज्वेलरी लूटी थी , वो भी ठेकेदार की गाडी से ही बरामद किया गया है .. दरअसल बीते 17 मार्च को शहर के कुण्डला सिटी कालोनी के एक फ्लैट में रहने वाले रायपुर के ठेकेदार नवनीत शर्मा के साथ लूट और मारपीट की घटना कोतवाली थाने में दर्ज की गई थी। रिपोर्ट में ठेकेदार नवनीत शर्मा नें चार लोगो द्वारा उसकी चैन और ब्रेसलेट लूटने की एफआईआर दर्ज कराई थी,, जिसमें पुलिस ने पप्पू पाण्डेय समेत चार लोगो के खिलाफ लूट और मारपीट का मामला दर्ज किया था। लेकिन घटना के दो दिन बाद ही आज आरोपी पप्पू पाण्डेय ने कोतवाली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया,, और आत्मसमर्पण करने बाद जो कहानी सामने आई ,, उससे कार्यवाही करने वाली पुलिस भी सोच में पड गई।

पुलिस के मुताबिक कथित लूट की घटना के आत्मसमर्पित आरोपी पप्पू पाण्डेय ने बताया है कि वो ठेकेदार नवनीत शर्मा के लिए पेटी कांट्रेक्ट में काम करता था,, लेकिन काम पूरा करने के बाद भी ठेकेदार उसके हिस्सा का रुपया देने से मना कर रहा था,, जिसे आरोपी पप्पू पाण्डेय की मानषिक रुप से परेशना चल रहा था,, लिहाजा घटना वाले दिन भी लेन देने की बात को लेकर आरोपी और ठेकेदार के बीच मारपीट हुई । जिसके बाद आरोपी ने चिडिमार बंदूख दिखाकर ठेकेदार की चैन और ब्रेसलेट को छुडा कर उसी की कार में छुपा दिया था,, फिलहाल आरोपी पप्पू पाण्डेय की निशानदेही में पुलिस ने पार्थी की ही इनोवा से उसके गहने बरामद कर लिए है… लेकिन अब पुलिस इस घटना में क्या अपराध दर्ज करे ,,, इसको लेकर पुलिस अधिकारी कानूनी सलाह लेने के बाद कार्यवाही करने की बात कह रहे है ।