अम्बिकापुर 31 दिसम्बर 2013
प्रति मंगलवार आयोजित होने वाले जिला जनदर्शन में आज 45 ग्रामीण एवं शहरी नागरिकों से आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिए।
समय-सीमा की बैठक के पश्चात आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत खलीबा के आश्रित ग्राम बलसेड़ी के किसानों ने बिना खाद-बीज लिए आदिम जाति सेवा सहकारी समिति द्वारा नोटिस भेजन संबंधी शिकायत कलेक्टर से किया है। किसानों ने बताया कि खाद-बीज हेतु समिति द्वारा फार्म भरवाया गया था, लेकिन किसी तरह का ऋण हमारे द्वारा नहीं लिया गया है। उसके उपरान्त भी सहकारी समिति नमनाकला द्वारा खाद-बीज एवं ऋण के नाम पर वसूली नोटिस भेजा जा रहा है। कलेक्टर ने किसानों की समस्या से अवगत होते हुए प्रबंधक को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायत कुदर के ग्रामीणों ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत ग्राम के पारों में विद्युतीकरण कार्य किए बिना कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र लेने की शिकायत किया है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत से साठगांठ कर कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र ले लिया गया है, परन्तु ग्राम पंचायत में अभी तक विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
ग्राम पंचायत खैरबार के किसानों ने बाकी जलाशय से रबी फसल की सिंचाई हेतु पानी छोड़ने का आग्रह किया है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी पानी दिया जाए, जिससे किसान खेती कर सकें। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियन्ता को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शासकीय बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षणार्थियों ने चार माह की शिष्यवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत की है। प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि उनका प्रशिक्षण 16 दिसम्बर 2011 से 16 दिसम्बर 2012 तक सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान दिसम्बर, जनवरी, फरवरी एवं माह मार्च की शिष्यवृत्ति नहीं दिया गया है। खलिबा ग्राम के 15 कास्तकारों ने खलिबा जलाशय के निर्माण के समय डुबान क्षेत्र में अर्जित की गई भूमिका मुआवजा भुगतान करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। कास्तकारों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि उन्हें केवल फसलों का मुआवजा भुगतान किया गया है, जबकि डुबान क्षेत्र की भूमि का मुआवजा भुगतान अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। किसानों ने अतिशीघ्र मुआवजा भुगतान करने हेतु निवेदन किया है।
जनदर्शन में आज इन्दिरा आवास, छात्रवृत्ति, निःशक्तता प्रमाण पत्र, पेंशन भुगतान, अनुकम्पा नियुक्ति, नाली निर्माण, वन भूमि पट्टा संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन कार्यक्रम में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल, वनमण्डलाधिकारी श्री विवेक आचार्य, सहायक कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह सहित सभी विभाग के जिलाधिकारी उपस्थित थे।