जनता समझे पुलिस को अपना मित्र :गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा

नये गृह मंत्री की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों की राज्य स्तरीय बैठक

रायपुर 26 दिसम्बर 2013

 

PHQ%20photo A 0

प्रदेश के नये गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने आज यहां सिविल लाइन स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों की राज्य स्तरीय बैठक ली। बैठक से पहले पुलिस मुख्यालय परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका स्वागत किया गया। श्री पैकरा की अध्यक्षता में यह प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की पहली बैठक थी। गृह मंत्री ने उनसे कहा कि  देश, समाज तथा राज्य में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। छत्तीसगढ़ पुलिस इस दिशा में हमेशा सजग और सक्रिय रहती आयी है। गृह मंत्री ने बैठक में प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा की।

उन्होंने उम्मीद जतायी कि राजधानी से लेकर प्रदेश के सभी जिलों में हमारे पुलिस अधिकारी और जवान आगे भी अपनी ड्यूटी इसी तरह मुस्तैदी के साथ करते रहेंगे। 3115 Bनक्सल समस्या का मुकाबला भी राज्य पुलिस पूरी कर्मठता और बहादुरी के साथ कर रही है। पुलिस और जनता के सहयोग से सरगुजा इलाके में यह समस्या लगभग खत्म हो गयी है। गृह मंत्री ने उम्मीद जतायी कि बस्तर इलाके में भी राज्य पुलिस केन्द्रीय सुरक्षा बलों और वहां के स्थानीय निवासियों के सहयोग से नक्सलवाद पर बहुत जल्द अंकुश लगाने में कामयाब होगी। गृह मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को शराब तथा अन्य नशीले पदार्थो के अवैध कारोबार तथा जुआ और सट्टा जैसी असामाजिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगाने के लिए तत्परता से काम करने के निर्देश दिए।

गृह मंत्री ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ स्पष्ट नजर आए और आम जनता पुलिस को अपना मित्र और सहयोगी समझे, तभी हमारी सफलता है। श्री पैकरा ने कहा कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी आम नागरिकों से शालीन और मर्यादित व्यवहार करते हुए जनता का अधिक से अधिक विश्वास अर्जित करें। बैठक में श्री रामनिवास, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़, श्री एन.के. असवाल, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, श्री ए.एन. उपाध्याय, सचिव, गृह विभाग, पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) श्री राजीव श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशन) श्री आर.के. विज तथा पुलिस महानिरीक्षक श्री राजकुमार देवांगन, श्री हिमांशु गुप्ता, श्री एम.एस. तोमर सहित वरिष्ठ अधिकारीगण, रेंज पुलिस महानिरीक्षकगण, जिला पुलिस अधीक्षकगण तथा छसबल के सेनानी उपस्थित थे।

बैठक में सर्वप्रथम श्री रामनिवास, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के नये गृहमंत्री श्री पैकरा का स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। पुलिस मुख्यालय में पावर प्वाइंट प्रेेजेन्टेशन के माध्यम से मुख्यालय के विभिन्न शाखाओं के प्रभारियों के द्वारा अपनी शाखा से संबंधित जानकारियों से माननीय गृहमंत्री को अवगत कराया गया। तदुपरांत रेंजवार जिला पुलिस अधीक्षकों तथा रेंज पुलिस महानिरीक्षकों द्वारा अपनी इकाई से संबंधित जानकारी, उपलब्धियों तथा आवश्यकताओं की जानकारी दी गई।     श्री रामसेवक पैंकरा, माननीय गृहमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया गया। माननीय गृहमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस को शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने हेतु छत्तीसगढ़ पुलिस की सराहना की गई। उन्होंने राज्य पुलिस को सतत् मेेहनत, लगन तथा निष्ठापूर्वक कार्यकुशलता एवं सद्भावनापूर्वक व्यवहार से देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस के रूप में स्थापित करने का सुझाव दिया गया। माननीय गृहमंत्री द्वारा पुलिस अधिकारियों को आम जनता से सद्व्यवहार करते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक न्याय उपलब्ध कराने हेतु जोर दिया गया। गृहमंत्री ने राज्य पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों को ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत थानों में आने वाले आम नागरिकों विशेषकर महिलाओं एवं बुजुर्ग व्यक्तियों के प्रति मर्यादित व्यवहार करने के निर्देश दिये, साथ ही आज के आधुनिक युग में नये-नये अपराधों के प्रति ज्यादा सजग रहकर प्रदेश में अच्छी पुलिसिंग के लिये निर्देशित किया।