रायपुर उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में आक्सीजन की कमी से 60 बच्चों की मौत के बाद अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी एक बड़ा हादसा हुआ है.. यहां प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल में आक्सीजन न मिल पाने से 3 बच्चों की मौत हो गई है..
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात गैस सप्ला करीब आधे घंटे के लिए बंद हो गयी थी.. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.. वही सूत्र इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि आक्सीजन सप्लाई रूकने की वजह सिलेंडर आपरेटर का शराब पीकर सोना बताया जा रहा है.. सूत्रों के मुताबिक रवि चंद्रा नाम का आपरेटर शराब पीकर सो गया था.. और जिस वजह से आक्सीजन की सप्लाई रुक गई.. उसी दौरान जो नवजात बच्चे वेंटीलेटर पर थे.. उनमें से तीन बच्चों की मौत हो गयी.. बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस मामले में गहरा दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं.. इस घटना के बाद रवि चंद्रा नाम के आपरेटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।