चिकित्सको ने शल्य क्रिया के माध्यम से बताया निदान

आईएमए की कार्यशाला में हुई कई अन्य चर्चा 

 

अम्बिकापुर- दीपक सराठे 

 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शाखा अम्बिकापुर एवं रामकृष्ण केयर हॉस्पीटल रायपुर के तत्वाधान में अस्ति रोग पर स्थानीय एक होटल मेें कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्थि रोग विशेषज्ञ ने डॉक्टरों को जोड़ से संबंधित विभिन्न बीमारियों के लिये वर्तमान चिकित्सा पद्धति के बारे में वीडियों के माध्यम से कई जानकारी उपलब्ध कराई।

 

कार्यशाला में न्यूरो सर्जन डॉ एसएन मढ़रिया ने सड़क दुर्घटना में सिर में आई चोट की शल्यक्रिया के माध्यम से निदान पर व्याख्यान दिया। कार्यशाला में डॉक्टर मढरिया ने बंदूक की गोली के सिर मेें लगने के छह घंटे बाद भी जिसमें मस्तिष्क का आधा हिस्सा नष्ट हो चुका था कि ऑपरेशन के द्वारा जान बचाये जाने की जानकारी दी। सिर में आई चोट के लिये मेनिटाल नामक दवाई का उपयोग अत्यंत सावधानीपूर्वक करना चाहिये। सिर में आई चोट के प्रारंभिक देखभाल में मरीज को झटके न आये इसके लिये संबंधित दवाई व श्वास तंत्र को सुरक्षा प्रदान कर हुये मरीज की जान बचाई जा सकती है। कार्यक्रम का संचालन आईएमए सचिव डॉ अनुपम मिंज ने किया। इस अवसर पर डॉ जेके भुटानी, डॉ अंजु गोयल, डॉ आशा बंसल, डॉ जेके सिंह, डॉ एमपी अग्रवाल, डॉ विश्वजीत जायसवाल, डॉ वैभव जायसवाल, डॉ फैजुल फिरदौसी, डॉ विकास अग्रवाल, डॉ अजय गुप्ता, डॉ अभिजीत जैन, डॉ संजय सिंह, डॉ योगेश परमार, डॉ अमित सिंह, डॉ अरविंद, डॉ बीएस सेंगर, डॉ महिमा, डॉ अल्का, डॉ हबीब आदि उपस्थित थे।