घूमन्तू और भीख मांगने वाले बच्चो का हुआ सर्वे..

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा घूमन्तु बच्चों का सर्वे
अम्बिकापुर
 श्री आर. प्रसन्ना के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा अम्बिकापुर शहर में घूमन्तु बच्चों का सर्वें कराया गया। सर्वे के दौरान मंदिर में भीख मांगते एवं अन्य स्थानों पर काम करते पाए जाने पर उनके अभिभावकों से चर्चा कर बच्चों की भीख मांगने से रोकने एवं जोखिम भरे कार्य नहीं करवाने की समझाईश दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री डी.एस. मरावी ने बताया है कि अभिभावकों को बच्चों के प्रति उनकी जिम्मेदारी को विस्तारपूर्वक समझाते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए नियमित रूप से स्कूल भेजने कहा गया। महामाया मंदिर परिसर में शासकीय प्राथमिक शाला मायापुर, संत पाल मिशन स्कूल महामाया पारा एवं बाल कल्याण स्कूल के बच्चों को घुमते व भीख मांगते पाए जाने पर स्कूलों के शिक्षक एवं प्रधान पाठकों से चर्चा कर बच्चों को विद्यालयीन समय में घूमने-फिरने से रोकने के निर्देश दिए गए।